केकड़ी , 5 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान शुक्रवार को जिले के दौरे पर रही । इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण अभियान की सफल क्रियान्विती के लिए पंचायत समिति सरवाड़ की विभिन्न ग्राम पंचायतो में वृक्षारोपण की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की । साथ ही वन विभाग द्वारा धानमा वन खंड में संचालित वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने वृक्षारोपण कार्य में अधिकतम भागीदारी निभाने , फलदार एवं छायादार वृक्षो को कलस्टर बनाकर लगाने तथा कार्य स्थल की वृक्षारोपण से पूर्व केमरा व ड्रोन से फोटोग्राफी के लिए निर्देशित किया । साथ ही वन विभाग की अनुपयुक्त भूमि पर फलदार व छायादार पौधे लगाने व उनकी पूर्ण देखभाल करने की जिम्मेदारी लेने को निर्देशित किया। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान में नरेगा श्रमिकों को लगाकर सघन वृक्षारोपण करने को निर्देशित किया।
वन रेंज अधिकारी श्री दुर्गेश सैनी ने बताया कि जिला कलक्टर ने स्थानिय पर्यावरण के अनुकुल देशी बबूल, बैर , खुमठा, खैर नीम , पीपल आदि वृक्ष लगाने के लिए निर्देशित किया । उन्होंने बताया कि वन खंड क्षेत्र 50 हेक्टेयर में फैलावा है । इसमें लगभग 10 हजार पौधे लगाए जाने हैं। जिला कलक्टर ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर वन रेंज अधिकारी श्री दुर्गेश सैनी सहित वन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे ।
वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण करती जिला कलेक्टर केकडी
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist