केकडी 31 जुलाई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकड़ी जिला पत्रकार संघ का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सुरेन्द्र जोशी ने बुधवार को जिला कलेक्टर श्वेता चौहान से शिष्टाचार भेंट कर पत्रकार हितों के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान जिला कलेक्टर को केकड़ी जिला पत्रकार संघ के गठन के उद्देश्य एवं कार्यकारिणी गठन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 1 अगस्त से जिला पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान शुरू होगा जो 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा। सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद केकड़ी जिला पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का विधिवत गठन कर कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। बातचीत के दौरान जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने भरोसा दिलाया कि वे राजस्थान सरकार के नियमानुसार पत्रकारों को मिलने वाली हर सुविधा दिलवाने के लिए तत्पर है। बातचीत के दौरान जिला कलेक्टर ने केकड़ी क्षेत्र में अधिस्वीकृत पत्रकारों की जानकारी ली तथा साथ ही अधिस्वीकरण मामलों में पात्रता रखने वाले सभी पत्रकारों की फाइलों की नियमानुसार जांच करवाकर उनकी अभिशंसा करने का भी भरोसा दिलाया।
कल से शुरू होगा सदस्यता अभियान
केकड़ी जिला पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान कल गुरुवार से शुरू हो रहा है जो आगामी 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जोशी ने बताया कि सदस्यता अभियान के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सक्रिय पत्रकारों को सदस्यता आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी सदस्यों द्वारा आवेदन पत्र भरकर जमा कराने के बाद केकड़ी जिला पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया जाएगा। कार्यकारिणी गठित होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । उन्होंने बताया कि केकड़ी जिला पत्रकार संघ की कार्यकारिणी में उन्ही पत्रकारों को शामिल किया जाएगा जो पत्रकारिता के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव रखते हो।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist