केकडी 9 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकडी जिला पुलिस की स्पेशल टीम एवं पुलिस थाना सरवाड़ की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक लावारिश खड़ी बोलेरो पिक अप से 50 प्लास्टिक कट्टो में भरा 1019-700 किलो अवैध अफीम डोडा पोस्त बरामद कर बोलेरो को जप्त किया है।बरामद मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़। 53 लाख बताई जा रही है।
केकडी जिला पुलिस एवम सरवाड़ पुलिस टीम की यह मादक पदार्थो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही है।जिला पुलिस अधीक्षक जिला केकडी श्री विनित कुमार बंसल के निर्देश पर
आओराधिक गतिविधियो व अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम पर अकुंश लगाने एंवम अवैध मादक पदार्थ की तश्करी
करने वाले अपराधियो की धरपकड हेतु श्री रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा श्री
हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना सराना जिला
केकड़ी की गठित टीम के नेतृत्व मे त्वरित कार्यवाही करते हुए अवैध लावारिस हालत मे खड़ी बोलेरो
पीकअप मे से अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त से भरे हुए 50 प्लास्टिक के कट्टे जिनका कुल वजन
1019.700 किलोग्राम एंवम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त के परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो
पीकअप को किया जब्त ।
घटना का विवरण :-
दिनांक 08.07.2024 को थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी को श्री राजेश कुमार
हैडकानि 389 जिला स्पेशल टीम केकडी ने सूचना दी कि “केकडी से ग्राम राजपुरा रोड पर एक संदिग्ध
वाहन खड़ा है जिसमे अवैध मादक पदार्थ भरे होने की पूर्णतया संभावना है, यदि समय रहते उक्त वाहन
को चैक किया जावे तो अवश्य ही अवैध मादक पदार्थ भारी मात्रा मे बरामद हो सकता है। आदि इतला
विश्वनीय होने से तुरन्त कार्यवाही हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाडा के राजकार्य से बाहर होने पर
थानाधिकारी श्री विजय मीणा थाना सराना जिला केकडी व हमराही जाप्ता राजपुरा से केकडी रोड सरहद
ग्राम राजपुरा पहुंचा जहा पर रोड के किनारे एक बोलेरो पीकअप नम्बर आर. जे 01 जी.सी 8698 खडी थी
जिसकी बॉडी तिरपाल से ढकी हुई होकर रस्से से बंधी हुई थी। थानाधिकारी सराना मय जाप्ता व
जिला स्पेशल टीम केकडी द्वारा उक्त पीकअप वाहन के चालक की तलाश आस पास क्षेत्र मे की गई, जो
नही मिला जिस पर थानाधिकारी सराना मय जाप्ता व जिला स्पेशल टीम केकडी द्वारा बोलेरो
पीकअप के तिरपाल को हटाकर चैक किया तो बोलेरो पीकअप नम्बर आर.जे 01 जी.सी 8698 की बॉडी
में पचास अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरे हुए प्लास्टिक के कट्टे मिले जिनको नियमानुसार कार्यवाही
कर उक्त कट्टो का वजन प्लास्टिक के कट्टो सहित 1019.700 किलोग्राम होना पाया गया। जिस पर
उक्त अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त से भरे हुए 50 कट्टो व परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो
पीकअप नम्बर आर.जे 01 जी.सी 8698 को नियमानुसार मौके पर जप्त किया गया।जप्ती कार्यवाही कर प्रकरण संख्या 235 / 2024 धारा 8/15 एन. डी. पी. एस एक्ट थाना सरवाड पर
दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।
जिला स्पेशल टीम
1. श्री राजेश हैड कानि. 389 जिला स्पेशल टीम केकडी
2. श्री नवलसिंह कानि 1217 स्पेशल टीम केकडी
3. श्री राजकिरण कानि. 557 जिला स्पेशल टीम केकडी
4. श्री केदार कानि. 852 जिला स्पेशल टीम केकडी
4. श्री रामराज कानि 2118 साईबर सैल केकडी
5. श्री महेन्द्र कानि. 1589 जिला स्पेशल टीम केकडी
6. श्री गजराज कानि 1096 साईबर सैल केकडी
7. श्री शिवजी कानि 1645 साईबर सैल केकडी
पुलिस थाना सरवाड टीम:-
श्री विजय मीणा उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना सराना जिला केकडी राज. । श्री बदरुद्दीन सहायक उप निरीक्षक-कांस्टेबल
कल्याण सिंह-शिवप्रकाश-जितेंद्र एवम अंकित शामिल रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist