*जिले के प्रभारी सचिव ने किया क्षेत्र का दौरा*
केकड़ी ,27 जून(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। जिले के प्रभारी सचिव एवं श्रम कारखाना एवं बॉयलर इएसआइ विभाग राजस्थान जयपुर डॉ पृथ्वी ने क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले के प्रभारी सचिव डॉ पृथ्वी ने गुरूवार को बांदनवाड़ा स्थित सांवरिया सेठ गौशाला , बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा रसोई एवं रेलवे कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला प्रभारी सचिव ने सांवरिया सेठ गौशाला में गौवंशों के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला में गौ वंश की संख्या, उनकी नस्ल, पशुओं के लिए उपलब्ध छाया, पानी, चारे इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गौशाला प्रबंधन से अनुदान राशि बढ़ाने को लेकर जन सहयोग लेने को निर्देशित किया। गौशाला में पशुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। प्रभारी सचिव ने गौ वंश के लिए पर्याप्त छाया, पानी और चारे सहित पशु-पक्षियों के लिए दाने पानी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया ने बताया कि प्रभारी सचिव डॉ पृथ्वी ने बांदनवाड़ा बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। केंद्र में कार्यरत कार्मिकों को भोजन थाली की गुणवत्ता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साप्ताहिक मेनू, टोकन व्यवस्था पेयजल व्यवस्था, किचन व मेस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं कूपन लेकर रसोई की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। साथ ही आटा , तेल , अचार जैसे पैकेज खाद्य प्रणाली की एक्सपायरी तिथि भी जांची। इस दौरान प्रभारी सचिव ने कहा कि सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस रसोई केंद्र की शुरुआत की है। इसमें जरूरतमंद लोगों को गुणवत्ता युक्त खाना मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दहिया ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव डॉ पृथ्वी ने रेलवे कॉलोनी बांदनवाड़ा स्थित आंगनबाडी केंद्र का निरीक्षण किया । आंगनबाडी केंद्र में उपस्थित बच्चों के साथ बातचीत कर परिचय लिया। आंगनबाड़ी केंद्र के समय , पोशाक , पोषाहार एवं शिक्षण प्रणाली की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। राजस्थान सरकार द्वारा वित्त पोषित उड़ान योजना की विस्तृत जानकारी ली। इसमें वितरित पैड्स की उत्पादन, उपयोग एवं गुणवत्ता की जानकारी भी ली।
इस दौरान जिला प्रभारी सचिव ने सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओ से कहा कि वे केंद्र में आने वाले बच्चों की बेहतर से बेहतर तरीके से सार संभाल करे तथा केंद्र में होने वाले नवाचार से उन्हे जोडे तथा उनकी सुविधाओं का भी बेहतर तरीके से ध्यान रखें।उन्होने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों को बच्चों की स्कूल पूर्व की पाठशालाऐं समझे तथा प्रत्येक नोनिहाल बालक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े ताकि उनका शिक्षा के प्रति लगाव पैदा हो सके।
जिले के प्रभारी सचिव ने इस अवसर पर गांव के उद्यान में पौधारोपण किया तथा आमजन को पर्यावरण संरक्षण एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। बांदनवाड़ा अमरगढ़ रोड पर चारागाह में संचालित नर्सरी को पुनः वन विभाग को सौंपने के लिए आदेशित किया। इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया ,उपखंड अधिकारी श्री गुरु प्रसाद तंवर, तहसीलदार श्री राकेश पारीक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण करते डॉ पृथ्वी
आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन का निरीक्षण करते डॉ पृथ्वी
गौशाला का निरीक्षण करते जिला प्रभारी सचिव
बच्चो के बीच डॉ पृथ्वी
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist