केकडी 10 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा ने बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरवाड़ा में औचक निरीक्षण कर विद्यालय के रिकॉर्ड संधारण की जांच पड़ताल की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं का सामान्य ज्ञान परीक्षण लिया एवं शिक्षण कार्य व्यवस्था को परखा साथ ही सघन वृक्षारोपण ,सेनेटरी नैपकिन, आयरन फोलिक एसिड गोली, कार्य पुस्तिका, अध्यापक डायरी,निशुल्क पाठ्य पुस्तक रजिस्टर, कर्मचारी उपस्थिति पंजिका, छात्र छात्रा उपस्थिति रजिस्टर, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना संधारण रजिस्टर ,एमडीएम रजिस्टर,पुस्तकालय संधारण रजिस्टर, शाला दर्पण ,शाला सिद्धि ,यू डाइस फाइल, एसएमसी पीटीएम मीटिंग रजिस्टर, portfolio file, नोटबुक, शनिवार no bag day रजिस्टर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण,पालनहार योजना, नियमित पेयजल टेक सफाई रजिस्टर आदि की जांच की
जो संतोषप्रद पाये गए जिस पर अधिकारी ने समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए उनकी भुरी भुरी प्रशंसा की एवं एमडीएम के तहत बनाये गए भोजन का स्वाद भी चखा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार से संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत ,शिक्षक बजरंग लाल खाती ,शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली, शीतल सोलंकी ,विमला बैरवा, रितु रानी, शारीरिक शिक्षक आशाराम चौधरी उपस्थित रहे।
बीरवाड़ा स्कूल का निरीक्षण करते DEO शर्मा
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist