केकडी 10 अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत कादेड़ा के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण व संबलन किया गया। पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शर्मा ने डिवरमिंग दिवस पर कृमि नाशक टेबलेट वितरण मिड डे मील तथा नो बैग डे की गतिविधियों का अवलोकन करते हुए प्रधानाचार्य योगेश आचार्य को आवश्यक निर्देश प्रदान किए साथ ही विद्यालय की गतिविधियों के रिकार्ड्स का भी निरीक्षण किया।
नो बैग डे गतिविधि के तहत विद्यालय में आयोजित लैब डे कार्यक्रम में बालिकाओं से विज्ञान से संबंधित सवाल जवाब किए तथा वैज्ञानिक उपकरणों एवं रसायनों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
शर्मा ने विद्यालय के कर्मचारियों की बैठक लेते हुए सभी रिकॉर्ड्स का समय पर एवं सही संधारण के निर्देश दिए।
इससे पूर्व राउप्रावि अलांबु एवं राउमावि कादेड़ा का निरीक्षण करते हुए वृक्षारोपण व स्वच्छता के बारे में कर्मचारियों से जानकारी ली एवं लगाए गए पौधों की सभी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों द्वारा जिओ टैगिंग किए जाने हेतुआवश्यक निर्देश दिए।
विद्यालयों का निरीक्षण कर सम्बलन देते जिला शिक्षा अधिकारी केकडी
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist