केकडी 01जुलाई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा जिला केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोगला का औचक निरीक्षण किया । जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय स्टाफ की मीटिंग लेकर प्रवेशोत्सव, हाउस होल्ड सर्वे, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, आधार जनाधार व बैंक खाते से सीडिंग करवाना व सरकार की विद्यार्थियों के लिए जो लाभकारी योजनाएं हैं उनसे सम्बन्धित आवेदन शाला दर्पण पर प्रविष्टि ,पौधारोपण, विद्यालय भवन की स्वच्छता व पेयजल व्यवस्था से सम्बंधित दिशा-निर्देश दिए। सभी स्टाफ साथियो को कक्षा 10,12 बोर्ड का शत प्रतिशत व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत नवप्रवेशित बच्चो का तिलक व माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया व नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण की ।पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा , स्थानीय प्रधानाचार्य गुलाब चन्द पंवार व प्रभारी कैलाश चन्द जैन ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist