केकडी 22 जुलाई(पवन राठी)
आज दिनांक 22 july 24 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ ब्लॉक सरवाड़ केकडी का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें एमडीएम, पोषाहार दुग्ध बाल गोपाल योजना ,अध्यापक दैनिक डायरी, पुस्तकालय, सेनेटरी पैड वितरण, छात्र उपस्थिति रजिस्टर, उड़ान योजना, टाइम टेबल , छात्राओ की होमवर्क की कॉपी ,आईसीटी लैब , पानी की टंकी की सफाई आदि व्यवस्थाए देखी गई ।शिक्षण स्टाफ से SA 1, RKSMBK, start प्रोजेक्ट हाउस होल्ड सर्वे के बारे मैं चर्चा की गई। नामांकन अभिवृद्ध वृक्षा रोपण हरियालो राजस्थान पर चर्चा और सुझाव दिए गए । स्टाफ मीटिंग रखी गई । जिसमें सरकारी योजनाओं का प्रभावी तौर पर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया गया। हवामहल ,rksmbk वेबीनार हवामहल प्रोग्राम के बारे में विस्तार से समझाया गया । विभागीय प्रशिक्षण कर्मयोगी रजिस्ट्रेशन तथा विधालय के सभी रिकॉर्ड सही और संतोषप्रद संधारित करने के निर्देश दिए। प्रधानचार्य श्री मति नीतू यादव एवम स्टाफ के साथ बैठक कर चर्चा की गई ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist