केकड़ी, 15 फरवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। आमजन की समस्याओं की सुनवाई तथा उनके त्वरित समाधान के लिए गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में पंचायत समिति के वीसी कक्ष में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में 19 प्रकरण आये।
जनसुनवाई के दौरान राज्य के मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत भी वीसी के माध्यम से जुड़े। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टरो को निर्देशित किया कि इनके निस्तारण में अनावश्यक देरी नहीं हो। संबंधित विभागों के अधिकारी निर्धारित समयावधि में प्रकरणों का निस्तारण करें। आमजन से जुड़े प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करते हुए उन्हें राहत दी जाये।
जनसुनवाई में नाले नालियों की सफाई , नालियों की मरम्मत, पानी निकासी की समस्या, अतिक्रमण , सड़क डामरीकरण , पेयजल , विद्युत, पेंशन सत्यापन, जन आधार केवाईसी , आदि से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने जनसुनवाई में आये विभिन्न परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन से जुड़े प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए राहत दी जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप आमजन को अधिक से अधिक राहत देने के लिये सभी विभाग-अधिकारी मिलकर काम करें ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो सके।
जिला कलक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले सभी प्रकरणों को निश्चित समयावधि में निस्तारित किया जाये। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 6 महीने से अधिक लम्बित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने 60 से 80 दिनों से लम्बित प्रकरणों को भी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत दी जाये। जनसुनवाई के दौरान पेंशन से संबंधित एक प्रकरण का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश आर्य , जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली , उपखंड अधिकारी सावर छत्रपाल चौधरी , जिला रसद अधिकारी अब्दुल सादिक, जिला परिवहन अधिकारी मुकेश रावत, अधीक्षण अभियंता जगदीश प्रसाद सामरिया, ब्लॉक विकास अधिकारी सतीश बैरवा, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी , एलडीएम राजेश परमार , बीसीएमओ संजय शर्मा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से मौजूद रहे ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist