केकडी 14 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
जीनगर समाज संस्थान, केकड़ी (आंवटित भू-खण्ड पर) छात्रावास एवं चार दिवारी निर्माण कार्य शिलान्यास – समारोह कार्यक्रम दिनांक 14 मार्च 2024, गुरुवार दोपहर 2 बजे , प्रेम मैरिज गार्डन, जयपुर-अजमेर बाईपास,केकडी
में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में
क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम
मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर के साथ विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति कमलेश कुमार साहू और नगर परिषद केकड़ी थे इनके द्वारा शिलान्यास किया गया
समाज के अध्यक्ष रतन पवार द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।कार्यक्रम का मंच संचालन भवर लाल चौहान एवं सुरेश कुमार चौहान द्वारा किया गया
कार्यक्रम के शुरुआत में विधायक शत्रुघ्न गौतम माला एवं स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया गया साथ ही अर्जुन लाल जीनगर को भी माला और स्मृति भेंट कर स्वागत किया गया
अर्जुन लाल जीनगर ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि कहां की मोदी सरकार द्वारा 370 धारा को हटाया गया और राम मंदिर का निर्माण कराया गया उन्होंने बताया कि 370 धारा बहुत ही पुरानी धारा है जिसको मौजूदा सरकार ने हटा दिया और उन्हीं के प्रयासों से आज रामलला मंदिर का निर्माण हो पाया है इसी क्रम में उन्होंने आग्रह किया क्षेत्र विधायक एवं सभापति से छात्रावास निर्माण में सरकार द्वारा सहयोग करने के लिए आग्रह किया
केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा जितना हो पाएगा उतना जीनगर समाज का सहयोग करेंगे उन्होंने बताया की जल्द ही वह 11 लाख की राशि स्वीकृत करवाएंगे
उन्होंने समाज की लोगों संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपकी सेवा में हमेशा तैयार हूं जब भी जरूरत हो आप मेरे पास आए में आपके साथ सुख और दुख दोनों में आपके साथ
हूँ विधायक शत्रु धन् गौतम ने कहा कि फिर चुनाव नजदीक आ रहे हैं और फिर लोग आपके पास आएंगे विकास को लेकर आपको सही व्यक्ति का चयन करना है
साथ ही कमलेश कुमार साहू सभापति ने भी आश्वासन दिया कि वह जीनगर समाज के छात्रावास के लिए जो भी नगर
परिषद से हो पाएगा वह कार्य पूर्ण करवाएंगे
कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाते हुए जीनगर समाज के बालू राम सिसोदिया, घीसू लाल चौहान,जगदीश चंदेल, राजमल परिहार, गोपाल लाल सांखला, चांदमल खाटवा बुजुर्गजनों का सम्मान अर्जुन लाल जीनगर और शत्रुघ्न गौतम द्वारा उनका माला साफा एवं नारियल भेंट कर किया गया
कार्यक्रम में आगे की बढ़ते हुए केकड़ी के नगर परिषद के सदस्यों का सम्मान भी किया गया कार्यक्रम मैं समाज के सभी बंधुओ ने सहयोग कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
सरंक्षक मण्डल नोरतमल चौहान, गिरधर गोपाल पंवार, प्रेमचन्द चन्देल महावीर कच्छावा, राधेश्याम
सांखला जानकीलाल राठौड़ उपाध्यक्ष घीसूलाल खाटवा महामंत्री गोविन्द चौहान कोषाध्यक्ष सुरेश चौहान अंकेक्षक ,कार्यकारिणी सदस्य शंकरलाल सिसोदिया
व्यवस्थापक तेजमल पंवार, सत्यनारायण खाटवा, जगदीश टाण्डेल, कमल सांखला, हिम्मत पंवार रतनलाल चौहान कालूराम चौहान विष्णु कुमार,रामजी, नेमीचंद डाबी सहित समाज के अनेक बिंदु माताएं बहने शामिल थी कार्यक्रम में विधानसभा के सभी गणमान्य जन उपस्थित रहें ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist