*ये हुवा गिरफ्तार*
*भानू प्रताप उर्फ भानू पुत्र महावीर सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष निवासी हिसामपुर पुलिस थाना नासिरदा जिला टोंक*
केकडी 11 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)लाखो रुपयों के टायर ट्यूब व लंगोट लेकर एक माह से फरार चल रहा दूसरा आरोपी भानू प्रताप उर्फ भानू केकडी शहर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
ग़ौरतलब है कि पूर्व में कंटेनर चालक साहिल किशनलाल व हंसराज को डिटेन कर 114 टायर ट्यूब व लंगोट जिनकी कीमत लगभग 28 लाख रुपये है बरामद किए जा चुके है ।दौराने अनुसंधान साहिल किशन व हंस राज ने पूंछताछ में बताया कि अन्य टायर ट्यूब व लंगोट भानू प्रताप उर्फ भानू ले गया है।पुलिस सरगर्मी से भानू की तलाश कर रही थी।भानु की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई जिसने सूचनाएं संकलित कर भानु प्रताप उर्फ भानू को डिटेन किया और उसके
कब्जे से 18 टायर ट्यूब व लंगोट बरामद किए जिनकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है।भानुप्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया। अभी तक कुल 32 लाख के टायर ट्यूब व लंगोट पुलिस द्वारा बरामद किए जा चुके है जबकि कंटेनर में कुल 40 लाख के टायर ट्यूब व लंगोट थे। पुलिस का अनुसंधान अभी जारी है।
प्रकरण में पूर्व में साहिल हंसराज व किशनलाल को गिरफ्तार किया जाकर 28 लाख कीमत के 118 टायर ट्यूब व लंगोट बरामद किए जा चुके है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल के निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह व उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में सम्पन्न हुई।
*ये थे पुलिस टीम में शामिल*
*धोलाराम उपनिरीक्षक व थानाधिकारी केकडी शहर*
*अयूब खान उप निरीक्षक
कांस्टेबल पंकज राकेश व पुखराज
कार्यवाही करने वाली टीम में शामिल थे*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist