केकड़ी 2 अक्टूबर (पब्लिक बोलेगीं न्यूज़ नेटवर्क)केकड़ी जिले के टोडारायसिंह थानांतर्गत पुलिस ने दबिश देकर ताशपत्ती पर दांव लगाकर जुवा खेलते 6 लोगो को गिरफ्तार किया और 1155 कि नगदी व ताशपत्ती जप्त की है।
गिरफ्तार लोगो मे ये है शामिल:-
1-सत्यनारायण पुत्र कालू खटीक उम्र 51 साल निवासी खटीक मोहल्ला टोडारायसिंह।
2-भरत सिंह पुत्र बाबूलाल गुजर 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 टोडारायसिंह।
3-रंगलाल पुत्र नंदलाल माली उम्र 45 साल निवासी वार्ड नंबर 12 टोडारायसिंह।
4-हेमराज पुत्र पूरणमल खटीक उम्र 33 साल निवासी वार्ड 9 टोडारायसिंह।
5-महावीर पुत्र कालूराम माली 44 वर्षीय निवासी वार्ड 9 टोडारायसिंह।
6-पीरू पुत्र किस्तूरचंद तेली उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड 12 टोडारायसिंह।
सभी गिरफ्तार लोगो के विरुद्ध आर पी जी ओ एक्ट की धारा 13 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह कार्यवाही महानिदेशक पुलिस राजस्थान द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये गए विशेष अभियान के तहत महानिरीक्षक अजमेर लता मनोज कुमार जिला पुलिस अधीक्षक केकडी राजकुमार गुप्ता के निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एवम वृत्ताधिकारी केकडी संजय सिंह चंपावत के सुपरविजन में थानाधिकारी टोडारायसिंह द्वारा की गई है।
टोडारायसिंह पुलिस द्वारा आबक़री अधिनियम में कार्यवाही करते हुए देशी शराब के अवैध 48 पव्वे लेखराज बैरवा पुत्र नंदराम बैरवा निवासी मोरडा से बरामद किए जाकर आरोपी लेखराज के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये थे पुलिस टीम में शामिल:-
रोडुराम उप निरीक्षक थाना प्रभारी टोडारायसिंह-महावीर प्रसाद सहायक उप निरिक्षक टोडारायसिंह-सत्यनारायण सहायक उप निरीक्षक टोडारायसिंह-हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार -कांस्टेबल रामू -कांस्टेबल जितेंद्र -कांस्टेबल राजेन्द्र-एवम कांस्टेबल संदीप सभी पुलिस थाना टोडारायसिंह ।सभी की भूमिका सराहनीय रही।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist