केकडी 1 जून (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*मोर थाना पुलिस की विशेष टीम ने मादक पदार्थ खरीददार जितेंद्र को गिरफ्तार किया है।*
श्री विनीत कुमार बसंल, पुलिस अधीक्षक, केकडी के निर्देशन में, श्री रामचन्द्र सिंह,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा श्री हर्षित शर्मा, वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में
श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत
अवैध मादक पदार्थ नशे की रोकथाम हेतू आपराधिक गतिविधियों में लिप्त
अपराधियो की गिरफ्तारी हेतू पुलिस थाना मोर से विशेष टीम का गठन किया जाकर प्रकरण संख्या80वर्ष
2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना टोडारायसिंह में वांछित मादक पदार्थ खरीददार अभियुक्त
जितेन्द्र को किया गिरफ्तार ।*
*घटना का विवरण:-*
*दिनांक 28.05.2024 को श्री राजेन्द्र सिंह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना टोडारायसिंह व
पुलिस टीम द्वारा कस्बा व ईलाका थाना टोडारायसिंह में अवैध मादक पदार्थ, अवैध बजरी खनन व
परिवहन की रोकथाम हेतू पुलिस चौकी कस्बा टोडारायसिंह के सामनें पहुँच कर नाकाबन्दी आरम्भ
की गई, एवम् आने जाने वाले वाहनों को रोककर चैकिंग करने लगें, इसी दरमियान साण्डला तिराहे
टोडारायसिंह की तरफ से एक सफेद रंग की RJ37CB8882 नम्बर प्लेट लगी हुई ब्रेजा गाडी पुलिस चौकी
की तरफ आई, जिसको एक व्यक्ति चलाता हुआ नजर आया और एक व्यक्ति खलासी साइड में बैठा हुवा नजर आया। उक्त ब्रेजा चालक ने थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता को
बावर्दी में नाकाबन्दी व चैकिंग देखकर अचानक गाडी को वापस घुमानें लगा। जिस पर थानाधिकारी
टोडारायसिंह मय पुलिस टीम द्वारा उक्त ब्रेजा गाडी नम्बर RJ 37 CB 8882 में आपराधिक गतिविधियों
में संलिप्त होने की पूर्ण आशंका होने से उक्त ब्रेजा गाडी के चालक व
खलासी को पुलिस चौकी कस्बा टोडारायसिंह के सामने ही बैरिकेटिंग एवम् घेरा लगाकर रोककर उक्त ब्रेजा
कार की तलाशी ली तो वाहन मे अवैध मादक प्रदार्थ डोडा पोस्त चूरा होना प्रतीत होने पर NDPS एक्ट के
प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई तो अभियुक्तगण रामस्वरूप खींचड व
राजूसिंह के कब्जे ब्रेजा गाडी नम्बर RJ37CB8882 में रखें 06 प्लास्टिक के कट्टो से 117
किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया, एवम् अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी में प्रयुक्त वाहन
ब्रेजा गाडी नम्बर RJ37CB8882 को जप्त कर अभियुक्तगण रामस्वरूप खींचड व
राजू सिंह को गिरफ्तार किया जाकर पूर्व मे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।*
पुलिस थाना मोर द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से अवैध मादक पदार्थ खरीदने के सम्बन्ध में
गहनता से पूछताछ की गई तो जितेन्द्र सिंह द्वारा मुल्जिम रामस्वरूप खींचड से अवैध मादक पदार्थ
डोडा पोस्त खरीदना व बैचना पाये जाने पर जितेन्द्र सिंह की तलाश की जाकर प्रकरण हाजा मे
विस्तृत पूछताछ कर धारा 8/15, 8 / 29 एनडीपीएस एक्ट मे गिरफ्तार किया गया, मुल्जिम
जितेन्द्र का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर प्रकरण हाजा मे अनुसंधान जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-*
*जितेन्द्र सिंह पुत्र मांगीलाल जाति दरोगा उम्र 26 साल निवासी रोजास** *पुलिस थाना पीलवा जिला डीडवाना कुचामन*
*कार्यवाही टीम-*
*श्री शंकर कडवा उ0नि० थानाधिकारी मोर जिला केकडी ।*
*श्री प्रवीण कानि0 632 पुलिस थाना मोर जिला केकडी ।*
. *श्री विवेक कानि0 1134 पुलिस थाना मोर जिला केकडी ।*
*श्री विकास कानि0 580 पुलिस थाना मोर जिला केकडी ।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist