केकडी 4 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना में अवैध मादक प्रदार्थ की रोकथाम एवं प्रभावी
कार्यवाही के तहत श्रीमान विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी
को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर श्री बनवारी लाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, श्री
संजय सिह चम्पावत वृताधिकारी वृत केकडी, के सुपरविजन में अवैध मादक प्रदार्थ परिवहन की रोकथाम एवं प्रभावी
कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे थानाधिकारी थाना टोडारायसिह
द्वारा आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू माली के कब्जे से अवैध मादक प्रदार्थ स्मैक 0.60 ग्राम को बरामद कर अभियुक्त
राजेन्द्र सैनी उर्फ राजू माली को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना मोर
द्वारा किया जा रहा है।
गिरफतार अभियुक्त का नाम व पताः-
राजेन्द्र सैनी उर्फ राजू पुत्र महावीर जाति माली उम्र 29 वर्ष निवासी रेबारी बाबा कोलोनी कस्बा
टोडारायसिंह थाना टोडारायसिंह जिला केकडी ( राजस्थान)
घटना का विवरण :-
दिनाक 03.03.2024 को विशेष अभियान के तहत श्री राजेन्द्र सिह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना
टोडारायसिह मय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गयी जिस पर आरोपी राजेन्द्र सैनी द्वारा उसकी मोटर साईकिल
आरजै26 – डीएस – 2214 को रूकवाया जाकर चैक किया गया तो दोराने तलाशी आरोपी के कब्जे से अवैध मादक
प्रदार्थ स्मैक 0.60 ग्राम को अपने पास अवैध रूप से रखने के कारण घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को डिटेन
किया जाकर आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू सैनी को गिरप्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपी के विरूध थाना
टोडारायसिह पर प्रकरण संख्या 37 / 24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।
कार्यवाही टीमः-
01. श्री राजेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना टोडारायसिंह ।
02. श्री सत्यनारायण सउनि थाना टोडारायसिंह ।
03. श्री शुभकरण कानि0 490 थाना टोडारायसिंह ।
04. श्री रामगणेश कानि0 881 थाना टोडारायसिंह ।
05 श्री कालुराम कानि0 208 थाना टोडारायसिंह।
06. श्री महावीर कानि० 1066 थाना टोडारायसिंह ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist