केकड़ी, 10 अगस्त:(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज केकड़ी नगर में जिला प्रशासन द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का शुभारंभ प्रातः 11 बजे नगर परिषद से हुआ, जिसमें केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने जिला कलेक्टर श्वेता चौहान, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, नगर आयुक्त बंटी राजपूत, और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। इसके साथ ही, प्रतिभागियों ने भगवा पहन रखे थे जो यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। रखा साथ ही विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक इस यात्रा में हिस्सा लिया।
यात्रा का मार्ग नगर परिषद से प्रारंभ होकर अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर मार्केट, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, और बस स्टैंड होते हुए पुनः नगर परिषद पर समाप्त हुआ। यात्रा के दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर लोगों ने तिरंगे के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस यात्रा में भाग लेने वाले बहुत से प्रतिभागियों ने भगवा या केसरिया वस्त्र धारण कर रखे थे, जिससे यात्रा में देशभक्ति के साथ-साथ धार्मिकता का भी अनूठा संगम देखने को मिला।
यात्रा में जब सभी बस स्टैंड पहुंचे, तो अचानक बारिश शुरू हो गई, लेकिन इसके बावजूद भी केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम और अन्य अधिकारी पूरे समय यात्रा में सम्मिलित रहे। यात्रा के दौरान शहर के मार्गों पर भगवा वस्त्रों में सजे लोग तिरंगे के प्रति अपनी आस्था और समर्पण प्रकट करते हुए नजर आए।
इस भव्य तिरंगा यात्रा ने केकड़ी नगर के नागरिकों में देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत किया। यात्रा के समापन पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया और तिरंगे के सम्मान में अपनी निष्ठा व्यक्त की। यह आयोजन नगर में देशभक्ति के माहौल को और प्रबल बनाने में सफल रहा, और समस्त नगरवासियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इंद्र देव ने भी प्रसन्न होकर तिरंगा यात्रा के बस स्टैंड पंहुचते ही अमृत वर्षा प्रारम्भ कर दी।जिसका सभी ने अमृत पान किया।
रैली के प्रारंभ से ही विधायक शत्रुघन गौतम सहित सभी अधिकारीगण पैदल आम जन के संग सम्मिलित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist