केकड़ी 31 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आज एनसीसी ए प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न हुई ।
स्थानीय विद्यालय के एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर रामधन कुम्हार ने बताया कि 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी अजमेर से आए अधिकारी सूबेदार शिवराज यादव, हवलदार बलराम ,स्थानीय एनसीसी अधिकार हरिराम दरोगा, सरवाड़ से आए ए एन ओ दीपेश सिसोदिया ने एनसीसी कैडेट की लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली जिसमें मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, ड्रिल ,डिफेंस ,मैप रीडिंग ,नागरिक सुरक्षा , हेल्थ एंड हाइजीन आदि विषय पर बहुविकल्प प्रश्न ओएमआर शीट से परीक्षा ली। इसके बाद इनकी मौखिक परीक्षा ली गई जिसमें टर्न आउट , ड्रिल के बारे में परीक्षा ली गई । स्थानीय विद्यालय के 79 कैडेट व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ के 32 कैडेट्स ने परीक्षा दी ।ए प्रमाण पत्र का उपयोग अर्ध सैनिक बलों ,पुलिस होमगार्ड ,सेना,उच्च अध्ययन व राजकीय सेवा में बोनस अंक दिए जाते हैं ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist