केकडी 8 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना में अवैध मादक प्रदार्थ की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियो की धर पकड़ एवं विशेष प्रभावी कार्यवाही के तहत भिनाय पुलिस ने मादक पदार्थो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 119 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।आरोपी गोविंदराम जाट मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
गौर तलब है कि श्री विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को
कार्यवाही हैतू निर्देशित किया गया था जिस पर श्री रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी श्री संजय सिंह
चम्पावत वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में अवैध मादक प्रदार्थ परिवहन की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु केकडी जिले में इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है उसीके तहत यह कार्यवाही की गई है।
थानाधिकारी थाना भिनाय द्वारा आरोपी गोविन्द राम जाट के कब्जे शुदा बाडे मे से अवैध मादक प्रदार्थ के 06 कट्टो में भरा
01 क्विंटल 19.700 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया जाकर फरार अभियुक्त गोविन्द राम जाट के विरुद्ध
प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सराना को सौंपा गया है।
घटना का विवरण :-
दिनांक-07.03.2024 को मुखबिर खास की ईतलानुसार ग्राम बॉदनवाडा में सेंदरिया रोड पर गोविंद राम पुत्र हरिराम जाट के बाड़ो की तलाशी लेने पर अवैद्ध मादक पदार्थ डोडा पोस्त मिला
किन्तु आरोपी गोविन्द राम जाट मौके से फरार हो गया जिस
पर आरोपी गोविन्द राम जाट के बाडें से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के 06 कट्टो मे कुल 01 क्विंटल 19 किलो 700 ग्राम जप्त किया जाकर प्रकरण संख्या 57/2024अंतर्गत एन डी पी एस एक्ट की धारा 8/15 में दर्ज किया गया है।
अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सराना के जिम्मे किया
गया। प्रकरण हाजा मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।
सराहनीय भूमिका:-
1. श्री ओम प्रकाश उनि० / थानाधिकारी, थाना भिनाय जिला केकडी ।
2. श्री गिरधारी सिह सउनि थाना भिनाय जिला केकडी ।
3. श्री बनवारी लाल हैड कानि0 1284 थाना भिनाय जिला केकडी ।
4. श्री मनमोहन कानि0 847 थाना भिनाय जिला केकडी ।
5. श्री शंकर लाल कानि0 2291 थाना भिनाय जिला केकडी ।
6. श्री महेन्द्र कानि0 1589 थाना भिनाय जिला केकडी ।
7 श्री मंजीत सिह कानि0 2146 थाना भिनाय जिला केकडी ।
8. श्री ओम सिह कानि0 2405 थाना भिनाय जिला केकडी
।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist