अजमेर 29 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी
आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक माध्यमिक व्यावसायिक प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यावसायिक परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित किया गया इस बार दसवीं कक्षा परिणाम में छात्राओं ने मारी बाजी | बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि 10,39,845 परीक्षार्थी इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे |
परीक्षा परिणाम 93.46% रहा | इस बार माध्यमिक परीक्षा में 5, 62, 686 छात्रों में से 2, 74, 522 छात्र और 4, 98, 065 छात्रों में से 2,71,131 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उतरन हुई है | राजस्थान बोर्ड ने प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यवसाय की परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए हैं | परीक्षा में कुल 7059 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिसमें से 6843 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए | प्रवेशिका एवं प्रवेश का व्यवसायिक परीक्षा का परिणाम 82.54% रहा जिसमें छात्रों का 80. 27% तथा छात्रों को 84.48% प्रतिशत रहा | प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यवसाय की परीक्षा में 3267 छात्रों में से 640 छात्र और 3792 छात्रों में छात्रों में से 937 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की बोर्ड परीक्षा के समस्त परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साइट पर भी देखे जा सकते हैं |
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist