नई दिल्ली 17 मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेट वर्क)प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने मोर्चा खोलते हुए दिल्ली के कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले में सम्मन भेजकर सोमवार 18 मार्च 2024 को पूंछताछ के लिए बुलाया है।
खबर अपडेट की गई है।
दिल्ली जल बोर्ड में 40 करोड़ का घोटाला इलेक्ट्रो मैग्नेटिक मीटर के ठेके देने में हुवा है।ठेका देने में भी कई अनियमितताएं करते हुए नियमो की धज्जियां जमकर उड़ाई गई है।
दिल्ली जल बोर्ड आप पार्टी की सरकार आने से पहले 600 करोड़ मुनाफे में था।अब 10 साल बाद दिल्ली जल बोर्ड 73 हजार करोड़ के घाटे में चल रहा है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 1