सावर 21 जून(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
लायंस क्लब केकड़ी,और लायंस क्लब सावर एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर लगाया जाएगा।श्री भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर शाखा अजमेर के संभागीय कोऑर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि जयपुर फुट कैलिपर्स कृत्रिम हाथ, बैसाखी हाथ की छड़ी कान की मशीन, ट्राईसाईकिल व्हील चेयर ,रोजगार हेतु चाय की होटल का सामान ,भोजनालय ढाबा का सामान एवं हाथ की और पैर की सिलाई मशीन सर्वे एवं चिन्हिकरण करने के बाद प्रदान किए जाएंगे। प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने कहा कि सर्वे एवं चिन्हिकरण सावर पंचायत समिति के समस्त ग्राम पंचायत का 25 जून मंगलवार को निर्मला कोठारी कॉलेज सावर में किया जाएगा। समय प्रातः 10:00 बजे से 2:00 का रहेगा। लायंस क्लब के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने कहा की निःशुल्क विशाल दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर आगामी माह में लगाया जाएगा लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष अरविंद नाहटा ने बताया कि श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान केकड़ी एवं दुबे परिवार की प्रेरणा से दिव्यांग शिविर लगाया जा रहा है
लायंस क्लब सावर के सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि चिन्ही करण शिविर में अजमेर से डॉक्टर और विशेषज्ञ उपस्थित होंगे ।
लॉयन क्लब सावर के कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने बताया कि कान से कम सुनने की मशीन,और वृद्धजन को छड़ी के दिव्यांग प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही है । इसके लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist