केकड़ी 31 मई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)ज़िला मुख्यालय पर स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय में सत्र 2023-24 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम उत्कृष्ट रहे हैं।*
*परीक्षा प्रभारी नवनीत सिंह शेखावत ने बताया कि बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।*
*छात्रा पायल मीणा से सर्वाधिक 86.80%, पूजा बलाई ने 84.60% व अर्पिता चारण ने 83% अंकों के साथ प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।*
*व्याख्याता भागचंद मीणा ने बताया कि कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में नीलम नागर ने 93.50 % अंकों के साथ प्रथम स्थान , अंकिता गुर्जर ने 91.50 % अंको के साथ द्वितीय स्थान व विधिका मीणा ने 88.67% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया*
*इस प्रकार कुल 36 छात्राओं में से 32 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं*
*व 13 छात्राएँ गार्गी पुरस्कार हेतु पात्र हुई हैं*
*प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत ने संस्था के बेहतरीन परिणामों हेतु सभी विषयाध्यापकों व छात्रावास वार्डन यासमीन बानो की प्रशंसा की व इसे छात्राओं की कठिन मेहनत का परिणाम बताया।*
*कक्षा 8 के बोर्ड परिणाम में भी 39 छात्राओं में से 25 छात्राओं के A ग्रेड व शेष 14 छात्राओं को B ग्रेड अंक मिले हैं।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist