Public Bolegi

दो दिवसीय विशेष अभियान में जिला पुलिस ने निभाई विशेष भूमिका

केकड़ी 7 फरवरी (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)मुख्य सचिव राजस्थान
सरकार द्वारा जारी पत्र की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक केकडी  श्री मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश आर्य के सुपरविजन में  आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियो की धरपकड़ एवम एरिया डी नॉमिनेशन हेतु चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान में जिला पुलिस द्वारा विशेष भूमिका का निर्वहन किया गया।
जिला पुलिस द्वारा दो दिवसीय विशेष अभियान में वर्षो से फरार चल रहे  य स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई ।
इसके साथ ही विभिन्न प्रकरणों में
35 गिरफ्तारी वारंटियों को भी जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
       जिला पुलिस द्वारा जिले में शांति भंग करने वाले 11 लोगो को जा फौज की धारा 151 में गिरफ्तार किया गया।
        जिला पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किए गए।
         40 वाहनों को एम वी एक्ट की धारा 207 में जप्त किया गया।
        शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध एम वी एक्ट की धारा 185 में कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि उक्त कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेगी।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज