मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी को दृष्टिगत रखते हुए जो योजनाए प्रारंभ की है उन्हें अब मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियो को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सभी को पक्का आवास , शौचालय, महिलाओं को ध्यान में रखते हुए उज्जवला गैस योजना, महिलाओं को पानी के लिए मटका उठाना ना पड़े इसके लिए हर घर में पानी का कनेक्शन,इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख रुपए तक का इलाज नि:शुलक व विश्व कर्मा योजना में सस्ती ब्याज दर पर लोन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को इससे अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट की कोई कमी नहीं है सरकार हर क्षेत्र में चाहे वह सड़क, पानी, बिजली आदि का हो सभी में विकास का कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वह शिविर के दिन अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को लाभ दिलाने का प्रयास करें।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाऐं घर घर तक पहुॅची हैं। आमनागरिक पात्रता के आधार पर अधिक से अधिक लाभ लेकर विकसित भारत के सपने को साकार करने में भागीदार बनें यही यात्रा का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर शिविर में पात्रता के आधार पर लोगों को लाभ दिया जाये। बिजली, पानी, चिकित्सा , शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं संबंधी समस्याओं का निराकरण कर अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ संवेदनशीलता के साथ आमजन को प्रदान करें। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण कर विभागीय प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों को लाभान्वित कर शिविर की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का स्वागत किया तथा प्रधानमंत्री के उद्वबोधन को सुनकर विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया।
उमडा जन समूह –
शिविर में बडी संख्या में ग्राम पंचायत धातोल के सभी गॉवों के नागरिकों ने भाग लेकर विभागीय योजनाओं की जानकारी लेने के साथ पात्रता के आधार पर लाभ लिया। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, आयुष्मान योजना में पंजीयन किया गया । स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाऐं वितरित की गई।
शिविर में आधुनिक कृषि तकनीकी की जानकारी देकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों की ई-केवाईसी की गई। उर्वरकों का उपयोग एवं नवीन कृषि प्रणाली की जानकारी देकर ड्रॉन से नेनों यूरिया छिडकाव का प्रदर्शन किया गया जिसे देखने बडी संख्या में किसान मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रधान सम्पतराज लोढा,एसडीएम रवि वर्मा ,बीडीओ तुलसीराम मंगल ,अतिरिक्त विकास अधिकारी बुद्धराज प्रजापत,अजित कावड़िया,नायब तहसीलदार शिवराम मीणा, जिला उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा,अध्यक्ष दाऊ राम शर्मा, सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष गणेश चौधरी ,धातोल सरपंच राधा देवी गुर्जर,जलदाय विभाग के सहायक अभियंता योगेश कटारिया,बिजली विभाग के सहायक अभियंता अरिहंत जैन सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist