Public Bolegi

नए कानूनों के प्रचार प्रसार हेतु विशेष ग्रामसभाएं आयोजित

केकड़ी, 27 जून (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा संहिता ,भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में उनको जानकारी देने, जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल नल मित्र तथा वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण की जानकारी देने के लिए गुरुवार को जिले में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट श्रीमती श्वेता चौहान ने ग्राम पंचायत जूनिया में आयोजित विशेष ग्राम सभा में भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में ग्राम वासियों को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जारकर्म के अपराध महिलाओं से संबंधित अपराध, बालकों से संबंधित अपराध तथा पूर्व में निर्धारित जुर्माना राशि एवं कारावास को नये कानूनों में अधिक किया गया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 पर विस्तृत व्याख्या करते हुए इलेक्ट्रोनिक माध्यम से एफआईआर करवाना, अपराधी को हथकड़ी लगाने संबंधी सम्मन की तामील इलेक्ट्रोनिक माध्यम से करवाने तथा पुलिस अन्वेषण के संशोधित प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई ।
उन्होंने ग्राम वासियों को पौधारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया । पौधरोपण के साथ ही इसकी सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण करने को कहा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर जल नल मित्र की भूमिका बताई।

विशेष ग्राम सभाओं में जिला कलेक्टर केकडी

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज