Public Bolegi

नकबजनी का आरोपी सिटी पुलिस की गिरफ्त में

केकडी 16 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकडी सिटी पुलिस ने नकबजनी के आरोपी रौनक गोयल पुत्र स्व राजेन्द्र गोयल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


विनीत कुमार बसंल पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी को चोरी व नकबजनी की
वारदातो पर अकुंश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर 
रामचंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी व  हर्षित शर्मा वृताधिकारी, वृत केकडी के सुपरविजन में जिला केकड़ी में
हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातो की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही एवं आरोपी तलाश हेतु जिला केकड़ी में थाना स्तर पर
स्पेशल टीम का गठन किया गया।


घटना का विवरण:-
दिनांक 14.03.2024 को प्रार्थी श्री नवीन पुत्र सत्यनारायण सोनी निवासी पुरानी केकडी थाना
केकडी शहर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी ज्वैलरी (सोने-चादी) की दुकान के ताले तोडकर कर रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा
दुकान में घुसकर उसमे से 10 जोडी पायजेब जिनका वजन लगभग (600 ग्रा.) है, और बिच्छूडी का डिब्बा अंगूठी का
डिब्बा जिनका वजन लगभग 300 ग्राम को चुरा कर ले गये । इत्यादि पर प्रकरण सख्या 104/2024 दर्ज कर अनुसंधान
आरम्भ किया गया ।


*वारदात का खुलासा*


पुलिस थाना केकडी शहर की गठित टीम द्वारा आसुचना सकंलित करते हुये घटनास्थल के आस
पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियो से गहनता से पूछताछ की गई एंव दोराने आरोपी
तलाश व मुखबीर खास की ईत्तला पर आज दिनांक 16.03.2024 को संदिग्ध रोनक गोयल निवासी केकडी को
भट्टा बस्ती केकडी से डिटेन किया जाकर प्रकरण मे पुछताछ की गयी तो आरोपी ने प्रकरण हाजा की दुकान मे
नकबजनी करने की वारदात करना स्वीकार की। आरोपी रोनक के कब्जे से चोरी के चांदी के जेवरात बरामद किये
गये। आरोपी रोनक से प्रकरण में विस्तृत पूछताछ की जाकर थाना हाजा क्षैत्र में अन्य वारदातो के सम्बन्ध में पड़ताल की जा रही है।
गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता-
रोनक गोयल पुत्र स्व. श्री राजेन्द्र गोयल जाति महाजन निवासी सब्जी मण्डी केकडी पुलिस थाना
केकडी शहर जिला केकडी ।
कार्यवाही टीम:-
1 श्री धोलाराम पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना केकडी शहर जिला केकडी ।
2 श्री राकेश कुमार सउनि पुलिस थाना केकडी शहर ।
3 श्री राकेश कानि 2205 पुलिस थाना केकडी शहर । (आसुचना एवं विशेष योगदान)
4 श्री पंकज कानि 1307 पुलिस थाना केकडी शहर ।
5 श्री पुखराज कानि 2761 पुलिस थाना केकडी शहर ।
6 श्री केदार कानि 1456 पुलिस थाना केकडी शहर ।
(आसुचना एवं विशेष योगदान)

रौनक गोयल
Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज