केकडी 7 मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
श्री विनीत कुमार बंसल जिला पुलिस अधीक्षक, केकडी द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारीगण जिला
को चोरी व नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर श्री रामचंद्र सिंह
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी व श्री संजय सिंह चंपावत, वृताधिकारी
केकड़ी के सुपरविजन में चोरी व नकबजनी की वारदातो पर रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु
जिला केकडी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड
द्वारा नकबजनी करने वाले गिरोह को चोरी का माल बेचने से पहले मय माल के गिरफतार किया
जाकर गहनता से पूछताछ की जा रही |
घटना का विवरण:- दिनांक 06.03.2024 कोसरवाड़ थानाधिकारी मय जाप्ता गश्त थानाधिकारी मय जाप्ता के गश्त करते हुए सूरजपुरा चोराया अजमेर
अजमेर रोड पंहुचे जहां पर मुताबिक मुखबीर की सूचना के अनुसार सूरजपुरा चोराये के पास रोड साईड में पांच व्यक्ति बेठे हुये मिले जिन्हे घेरा देकर जाब्ते की मदद से
पकड कर नाम पता पूछकर गहनता से अनुसंधान किया गया एवं उक्त व्यक्तियो के कब्जे से नगद
दो लाख अठारह हजार रूपये व 74.700 मिलीग्राम शुद्ध सोना मिला जो आरोपीगण द्वारा बैंगलोर से
चोरी करना बताया जिस पर थाना सरवाड पर प्रकरण संख्या 89 / 2024 धारा 413, 414 भा0द०स०
का में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। आरोपीगण शातिर नकबजन है व चोरी करने के आदी है इनके
खिलाफ पूर्व मे कई थानो मे नकबजनी व चोरी के प्रकरण दर्ज है उक्त आरोपीगण में से आरोपी
सत्यनारायण उर्फ सत्या पुत्र किशनलाल बागरिया निवासी सुरजपुरा पुलिस थाना केकडी शहर
में प्रकरण संख्या 488/2021 में वांछित चल रहा है।
नाम पता गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान :-
1. सोनू उर्फ सोन्या पुत्र श्री लादु बागरिया उम्र 25साल निवासी गावं सापुन्दा पुलिस थाना सरवाड,
2. सत्यनारायण उर्फ सत्या पुत्र किशनलाल बागरिया उम्र 22साल निवासी सुरजपुरा पुलिस थाना सरवाड,
3. बाबुलाल उर्फ बाबुडया पुत्र संतोष बागरिया उम्र 25साल निवासी सूंपा पुलिस थाना केकडी सदर
4. किशनलाल पुत्र माधु बागरिया उम्र 52साल निवासी सुरजपुरा पुलिस थाना सरवाड,
5. सत्तु उर्फ सत्यनारायण पुत्र रामलाल बागरिया उम्र 26 साल निवासी टांटोटी पुलिस थाना सराना जिला केकडी।
सभी गिरफ्तार मुल्जिमो के विरुद्ध पहले से मुकदमे दर्ज है और पुलिस द्वारा कोर्ट में विभिन्न धाराओं में चालान भी पेश किए जा चुके है।
*ये थे सरवाड़ पुलिस की कार्यवाही करने वाली टीम में सम्मिलित*
*1-सत्यवान सिंह उप निरीक्षक थाना धिकारी सरवाड़*
*2-नारायण राम हेड कांस्टेबल थाना सरवाड़*
*3-दातार सिंह कांस्टेबल थाना सरवाड़(विशेष योगदान)*
*4-हरिराम कांस्टेबल थाना सरवाड़(विशेष योगदान)*
*5-प्रह्लाद कांस्टेबल थाना सरवाड़*
*6-रिंकू सिंह थाना सरवाड़(विशेष योगदान)*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist