अजमेर/केकडी, 6 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के नगरीय निकायों में 31 अगस्त तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए कुल 8 सदस्यों के पदों पर उप चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें नगर परिषद केकडी के 9 नम्बर वार्ड के रिक्त हुए सदस्य पद पर उप चुनाव 10 जनवरी को होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर केकडी नगर परिषद में रिक्त हुए सदस्य पद के लिए लोक सूचना मंगलवार 26 दिसम्बर को जारी की जाएगी। नामांकन पत्रा शनिवार 30 दिसम्बर तक प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की सविंक्षा सोमवार एक जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता का बुधवार 3 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक वापस लिया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आंवटन गुरूवार 4 जनवरी को किया जाएगा। उप चुनाव में मतदान बुधवार 10 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाएगा। मतगणना गुरूवार 11 जनवरी को प्रातः 9 बजे से की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए है। ये प्रावधान चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे। अतः आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों की पालना सुनिश्चित की जाए।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist