शहर के विकास हेतु मैं कृत संकल्पित हूँ -गौतम
केकडी 20 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
नगर परिषद केकडी की साधारण सभा विधायक शत्रुघन गौतम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।विधायक के आने से पूर्व ही परिषद सभापति को अपने ही पार्षदों के निशाने का शिकार बनना पड़ा जिससे माहौल गर्मा गर्मी युक्त हो गया।
कार्यवाहक आयुक्त बंटी राजपूत ने एजेंडे के बिंदुओं का एक एक कर वाचन किया।बिंदु संख्या 10 एकल निविदा के प्रस्ताव को ध्वनि मत से खारिज कर दिया गया।
परिषद की भूमि बेचने के प्रस्ताव पर काफी गर्मा गर्मी पक्ष विपक्ष में हुई अंततः 32-8 सेप्रस्ताव पारित कर दिया गया ।कांग्रेस पार्षदों की मांग पर हाथ खड़े कवाकर मतदान करवाया गया।प्रस्ताव के विरोध में केवल 8 सदस्यों ने हाथ खड़े किए।विशेष बात यह रही कि जिन पार्षदों ने अब तक जमीन बेचने का विरोध किया उन्ही ने विधायक के प्रति आस्था दिखा प्रस्ताव पास करवाया।
पार्षदों द्वारा सभागार में लगे 4 AC की और ध्यान आकर्षित करने पर विधायक गौतम द्वारा कनिष्ठ अभियंता घासीराम को तीन दिन में AC लगवाने के निर्देश दिए गए।
विधायक गौतम ने अपने संबोधन में शहर के विकास हेतु खुद को संकल्पित बताते हुए कहा कि शहर का सम्पूर्ण चहुमुखी विकास दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करवाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।इसके साथ ही गौतम ने भी विगत शासन काल मे अवरुद्ध विकास पर भी करारे तंज कसते हुए कांग्रेस पार्षदों से कहा कि अपने नेताजी से कहो केकडी की जनता से माफी मांगे।
इससे पूर्व कांग्रेस पार्षदों नवल दाधीच आसिफ हुसेन ने भ्रस्टाचार की शिकायत मय जांच रिपोर्ट के विधायक को सौंपते हुए कहा कि दोष सिद्धि हो चुकी है रिपोर्ट आपके पास है अपराधी आपके पास है अब दोषी कानून से बचना नही चाहिए उसको सजा मिलनी चाहिए।
कांग्रेस पार्षद आसिफ हुसेन ने तो सभापति की और मुखातिब हो यंहा तक कह डाला कि ‘सभापति की नीयत से ज्यादा तो हमारे जूते ज्यादा साफ है।””
विधायक ने पार्षदों को 22को मुख्यमंत्री से मिलाने का किया वादा।
विधायक गौतम ने सभी40 पार्षदो से कहा कि नगर के विकास को लेकर जो भी मुख्यमंत्री से भेंट करना चाहे वो हेलिपैड पर पधारे।
नेता प्रतिपक्ष को मिला चैंबर:-
भाजपा से नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी को विधायक गौतम के निर्देश पर चेम्बर का आयुक्त द्वारा तत्त्काल आवंटन किया गया।जिसका कांग्रेस व भाजपा पार्षदों ने स्वागत करते हुए विधायक गौतम का आभार व्यक्त किया गया।
साधारण सभा को संबोधित करते विधायक शत्रुघन गौतम
नेता प्रतिपक्ष को चैंबर आवंटित होने पर बधाई देते पार्षद गण
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist