केकडी 13 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्र केकड़ी शहर में स्थित मिशन राज कोचिंग क्लासेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार केकड़ी)बंटी राजपूत ने युवाओं को आने वाली 26 अप्रैल 2024 को सुबह 7:00 बजे से सायं 6:00 तक अपने अपने बूथ पर जाकर मतदान करें। मतादाताओ से आह्वान किया कि आप स्वयं मतदान की तथा अपने परिवार वालों, पड़ोसियों , मित्रों से भी मतदान करवाए। हमे निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए मतदान प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है। हमें मिशन 75 के तहत इस लक्ष्य को पाना ही है अतः हम सबको मिलकर मतदान आवश्यक करना है व सभी से मतदान करवाना भी है।प्रथम बार मतदान करने वाले नवमतदाताओं का माल्यार्पण कर स्वागत कर उन्हे मतदान की शुभकामनाएं दी गई। जयकांत शर्मा ने चुनाव से संबंधी सभी एप की जानकारी उनका महत्व व उनको उपयोग करने सम्बन्धी सावधानियां बताई। कार्यक्रम में चुनावी गीतों पर संस्था के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदान शपथ दिलाई गई तथा एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जो संस्था से शुरू होकर नगर परिषद जाके वापस संस्था पर पहुंची। रैली में शामिल प्रशिक्षणार्थियों द्वारा चुनावी नारे लिखी तख्तियां हाथ ले नारे लगाए । कार्यक्रम में संस्था के निदेशक रामराज कुमावत डिम्पल मेम राम प्रसाद कुमावत मुकेश कुमावत रागिनी मोनिका निरमा राव आदि कार्मिक मौजूद रहे। स्वीप प्रभारी जयकांत शर्मा मीडिया प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह मिडिया प्रभारी बनवारी लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप मीडिया प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist