केकडी 9 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)भारतीय हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 नव संवत्सर पर आज पतंजलि योगपीठ के भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत और गांधी पार्क योग परिवार केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में अग्निहोत्र का आयोजन किया गया जिसमें वैदिक मंत्रोचार के बीच महिला-पुरुष योग साधकों ने यज्ञ में आहुतियां दी। केकड़ी के सब्जी मंडी स्थित गांधी पार्क में आज सुबह योग कक्षा के पश्चात सभी योग साधकों को तिलक लगाकर नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सभी योग साधकों को पतंजलि योगपीठ का दुपट्टा ओढाया गया और मांगलिक गुड़ से मुंह मीठा करवाया गया। इसके पश्चात यहां अग्निहोत्र का आयोजन किया गया जिसमें भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक सत्यनारायण सोनी ने वैदिक मंत्रोचार से अग्निहोत्र (यज्ञ) का कार्य संपादित करवाया। उन्होंने अग्निहोत्र के दौरान हिन्दू नववर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सनातन संस्कृति में अग्निहोत्र का महत्व भी समझाया। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के केकड़ी जिला प्रभारी जेपी सोनी ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास की प्रतिपदा से होती है, जो कि हिंदू पंचांग में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसे विक्रम संवत 2081 के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन से सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी। इसी दिन से विक्रम संवत के नए साल की शुरुआत होती है। आज से एक अरब 97 करोड़ 39 लाख 49 हजार 117 साल पहले इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का सृजन किया था। सम्राट विक्रमादित्य ने 2075 साल पहले इसी दिन राज्य स्थापित कर विक्रम संवत की शुरुआत की। वही लंका में राक्षसों का संहार कर अयोध्या लौटे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी इसी दिन किया गया। शक्ति और भक्ति के नौ दिन अर्थात नवरात्र स्थापना का पहला दिन यही है। प्रभु श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी से पूर्व नौ दिन उत्सव मनाने का प्रथम दिन भी आज ही है। स्वामी दयानंद सरस्वती ने इसी दिन आर्य समाज की स्थापना की थी। अग्निहोत्र कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के मुख्य संरक्षक कैलाश चंद गर्ग, संरक्षक छीतरमल न्याति, हरनारायण मंत्री, सह जिला प्रभारी सोहनलाल सिसोदिया, कोषाध्यक्ष भागचंद विजय,महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी रक्षा विजय सह जिला प्रभारी रिंकू विजय, महामंत्री अनिता राठी, संगठन मंत्री पद्मावती लालवानी, सोशल मीडिया प्रभारी निकिता सोनी, युवा भारत के जिला प्रभारी राजेन्द्र विजय सोशल मीडिया जिला प्रभारी मनीष नामा सहित अन्य महिला पुरुष योग साधक मौजूद रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist