केकड़ी 26 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) । लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी में 267 की जांच कर 145 को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया । समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी गौरीशंकर पारीक ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है मानव सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है । प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने कहा कि एक व्यक्ति को रोशनी देना एक यज्ञ करने के बराबर है , हम सभी को चाहिए कि जरूरतमंद मानव की सेवा कर पुण्य प्राप्त करें । समारोह की अध्यक्षता लायन अरविंद नाहटा ने करते हुए अतिथियों का स्वागत किया । विशिष्ट अतिथि बृजेश्वर पारीक, शकुंतला पारीक, पदमा पारीक, अमित पारीक, रिची पारीक ने कहा कि आंख है तो जान है आंख के बिना दुनिया में कुछ नहीं है । पूर्व संभागीय अध्यक्ष डॉ बृजेश गुप्ता ने सभी का आभार प्रदर्शन किया । सभी अतिथियों ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया । सचिव अनिल बंसल ने बताया कि 267 मरीजों की जांच कर 145 मरीजों को ऑपरेशन हेतु भर्ती कर बस द्वारा कोटा ले गए । कोषाध्यक्ष भरत महेश्वरी ने बताया कि इस शुभ अवसर पर डॉक्टर रामेश्वर चौधरी द्वारा फिजियोथैरेपी का निशुल्क शिविर लगाया । जिसमें 64 रोगियों की फिजियोथैरेपी जांच कर परामर्श प्रदान किया । कोटा जाने वाले 145 मरीजों को भोजन कराकर बस द्वारा प्रस्थान किया गया । कार्यक्रम का संचालन भागचंद मूंदडा ने किया । सर्विस चेयर पर्सन लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में डॉक्टर अर्चना प्रभा, डॉक्टर अक्षय ,लायन राजेंद्र कुमार सोनी , पुरुषोत्तम गर्ग ,विनय पांड्या, राकेश जैन, जगदीश फतेहपुरिया , अनिल दत्त शर्मा, आशाराम जांगिड़, संजय जैन, एडवोकेट निरंजन चौधरी , सुश्री आरोही पारीक, अथर्व पारीक , हेमराज जैन , कंपाउंडर अनिल सुमन, दुर्गेश नायक, अर्जुन कुमार, लोकेश शर्मा ,नरेंद्र, गिरिराज ,कमलेश शर्मा, रामप्रसाद , मनीष शर्मा , देवराज गुर्जर , आकाश वैष्णव ने सराहनीय सहयोग किया ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist