नेमिनाथ मंदिर में 10 दिवसीय पर्युषण कार्यक्रम हुए शुरू
केकड़ी 19 सितम्बर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में आज से 10 दिवसीय पर्वराज पर्युषण महापर्व के कार्यक्रम प्रारंभ हुए ।
समाज के अध्यक्ष शांतिलाल चोरुका ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 7 बजे शांतिधारा होगी ।
आचार्य वैराग्य नंदी जी महाराज की सुशिष्या बाल ब्रह्मचारिणी रेशु दीदी के सानिध्य व विधानाचार्य
पंडित रतन लाल जैन नासिरदा व विनोद जैन के निर्देशन में त्रैलोक्य महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर प्रसाद,अशोक कुमार धनेश कुमार जैन छाबड़िया परिवार ने झंडारोहण करके किया ।
सोधर्म इंद्र बनने का सौभग्य भंवरी देवी,पदम चंद अमित कुमार जैन थांवला वाले,कुबेर इंद्र विमल कुमार,भागचंद, चेतन प्रकाश,अभिषेक,मोहित, विजय, ऋषभ, सम्यक,नंदू , बिसुन्दनी वाले, यज्ञ नायक भाग चंद ज्ञानचंद जैनकुमार, विनय कुमार भगत सावर ने प्राप्त किया ।
मंत्री विनय भगत ने बताया कि बा.ब्र.रेशु दीदी द्वारा प्रतिदिन 3 बजे तत्वार्थ सूत्र की क्लास लगाई जाएगी । शाम को स्वाध्याय व प्रतिक्रमण, महाआरती, शास्त्र सभा व प्रश्न मंच का आयोजन किया जाएगा ।
रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसकी संयोजिका चन्द्रकला जैन, सहसंयोजिका विद्या जैन व मोनिका कालेड़ा रहेंगी । व्यवस्थापक विनोद जैन हिंगोनिया व नवल जैन खुवाड़ा होंगे ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist