केकडी 1 जून (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जयपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल*
*बैंक के केशियर सोनू धामनिया द्वारा* *21 लाख 29 हजार 961रुपये 46 पैसे का गबन किया गया था जिसकी रिपोर्ट ब्रांच मैनेजर रामबाबू कुमावत द्वारा FIR no 143/2024 अंतर्गत* *IPC की धारा 409दर्ज करवाई गई थी।पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई परंतु वह पुलिस के हाथ नही लगा।*
*जिला पुलिस अधीक्षक केकडी विनित कुमार बंसल के निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह एवम पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में चलाए गए विशेष अभियान “अपराधों पर अंकुश एवम आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियो की गिरारफ्तारी “के तहत मुखबीर की सूचना एवम सूचनाएं संकलित कर आरोपी सोनू को जयपुर से गिरफ्तार किया जाकर कोर्ट में पेश किया गया।*
*आरोपी को कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।*
*केकडी सिटी थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि आरोपी से गहन अनुसंधान कस्टडी के दौरान जारी है।*
*गिरफ्तार आरोपी का नाम पता*
*सोनू धामुनिया पुत्र भीरा धामुनिया उम्र 35 साल जाती वाल्मीकि निवासी मकान नंबर 34 श्यामपुरी हीदा की मोरी गांधी सर्किल रामगंज बाजार पुलिस थाना रामगंज जिला जयपुर उत्तर*
*ये थे पुलिस टीम में*
*श्री धोलाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी केकडी शहर महावीर प्रसाद सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना केकडी शहर कांस्टेबल बलवान एवम केदार सिटी थाना केकडी ।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist