केकडी 22 मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
पटेल आदर्श विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय सापणदा रोड केकड़ी में शिशु वाटिका का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी केकड़ी मुख्य वक्ता किशन गोपाल कुमावत प्रांत सचिव विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष कमलेश कांसोटिया एडवोकेट एवं व्यवसाई एवम समस्त आचार्य दीदी एवं विद्यालय में अध्यनरत भैया बहनों की माता-पिता एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अतिथि परिचय श्रीमती शशि विजयवर्गीय समिति सदस्य द्वारा करवाया गया कार्यक्रम में विद्यालय के शिशु वाटिका विभाग प्राथमिक विभाग व पुरानी केकड़ी स्थित विद्यालय अजमेर रोड स्थित विद्यालय के भैया बहनों द्वारा कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता जोशी के द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और गठित सत्र में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि शिशु वाटिका विद्यालय का आधार है एवं शिशु वाटिका की 14 क्रियाकलापों द्वारा जो विद्यालय में अध्ययन करवाया जा रहा है वह सराहनीय कार्यक्रम के अंत में प्रांत सचिव किशन गोपाल का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें समिति सदस्यों एवं विद्यालय के आचार्य दीदी द्वारा उनका माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा समस्त पदधारी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist