*केकड़ी 10 जून(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हर्षित शर्मा पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये स्पेशल टीम का गठन कर। मुखबीर की ईत्तला पर आरोपी सत्यनारायण को डिटेन कर विस्तृत अनुसंधान किया जाकर आरोपी को गिरफ़्तार किया।*
*घटना का विवरण :-*
*11 अप्रैल 2024 को प्रार्थी रामबाबु पुत्र ओम प्रकाश कुमावत मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक केकडी ने रिपोर्ट दर्ज में 9 अप्रैल 2024 को पंजाब नेशनल बैंक केकडी का कैशियर सोनू धामुणिया बैंक नही पहुचा उसका मोबाइल स्वीच आफॅ आ रहा है, सोनू ने बैंक से 21,29,961 रूप्ये का गबन कर खुर्द बुर्द किया हे।
प्रकरण मे गबन की राशी को हडपने के आरोप मे बैंक के कैशीयर सोनू धामुणिया पुत्र बीरा धामुणिया निवासी रामगंज जयपुर को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस रिमाण्ड के दोरान विस्तृत व गहनता से पुछताछ किया गया तो आरोपी सोनू धामुणिया ने आईपीएल टी20 क्रिकेट मैचो के दोरान सटटा लगाकर रूपये हारना व अपने जानकार सत्यनारायण सैनी को गबन की रकम देना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सत्यनारायण सैनी से पुछताछ कर षडयंत्र मे शामिल होकर बैंक से गबन की राशी हडपने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी सत्यनारायण से गहनता से पुछताछ व बैंक से गबन की रकम बरामदगी के प्रयास जारी है।*
*सत्यनारायण सैनी पुत्र मोहनलाल सैनी जाति माली उम्र 42 साल निवासी ज्ञान विहार कालोनी स्वर्ण पथ मानसरोवर जयपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।*
*पुलिस अधीक्षक कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष अभियान के तहत पुलिस कार्यवाही मे धोलाराम पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना केकडी शहर, तेजमल, पुखराज की सराहनीय भूमिका रही।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist