प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक और जहाँ कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर ताबड़तोड़ हमले किए वही दूसरी तरफ देश की आधी आबादी मातृशक्ति को साधने के लिये अपनी सरकार की उपलब्धिया गिनाई ।*
पुष्कर 6 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुष्कर के मेला स्टेडियम में अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया ।
अपने लगभग 45 मिनट के भाषण में मोदी ने आधा समय मातृशक्ति को साधने का प्रयास किया ।उन्हीने शौचालय योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना,मातृ शक्ति वंदन अधिनियम, सेना में महिलाओ की भागीदारी सहित दूसरी योजनाओं का जिक्र करते हुए मातृशक्ति का आशीर्वाद मांगा ।
भर्ष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि उनके दस साल का कार्यकाल
भर्ष्टाचार के खिलाफ ट्रेलर था पूरी फ़िल्म आगामी कार्यकाल के 100 दिनों के भीतर होगी ।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस के बहिष्कार पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर कर अपनी सोच बता दी है ।
मोदी ने कहा कि आजादी के समय जिस रास्ते पर मुस्लिम लीग थी आज उसी रास्ते पर कांग्रेस चल रही है ।देश का विकास कांग्रेस को पच नही रहा ।उन्होंने कहा कि गरीब मा का बेटा हु इसलिए गरीब मा के दर्द को भली भांति समझता हूं ।
भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए मोदी ने कार्यकताओ से कहा कि जगतपिता ब्रह्मा ने कमल पर विराजमान होकर संसार की रचना की थी और भाजपा पूरे देश मे अपने चुनाव चिन्ह कमल के साथ देश के नवनिर्माण में जुटी है ।
प्रदेश सरकार की पीठ थपथपाते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश में महिला उत्पीड़न,पेपर लीक ,लूट जैसी घटनाएं होती थी और जब से भाजपा सरकार आयी है तब से अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है ।इआरसीपी का मार्ग प्रशस्त होने से प्रदेश में पेयजल और सिंचाई का संकट दूर होगा ।
पीएम मोदी ने देशी अंदाज में राम राम सा ,पुष्कर राज महाराज ,ब्रह्मा जी ,सावित्री माता ,जय श्रीमन नारायण ,तेजाजी महाराज के जयकारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की और सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शौर्य और मीरा भाई की भक्ति का जिक्र करते हुवे सभा मे आये सभी लोगो से घर घर मोदी का प्रणाम पहुचाने के आव्हान के साथ अपना भाषण समाप्त किया ।
मोदी की सभा के दौरान लोगो का जोश बहुत हाई था जब मोदी पानी पी पीकर कांग्रेस को कोस रहे थे तो लोग मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साफा पहनाकर राजस्थानी अंदाज में पीएम का स्वागत किया ।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री दिव्याकुमारी के नेतृत्व में भाजपा महिला नेत्रियों ने पीएम को जगतपिता ब्रह्मा की तस्वीर भेट की ।धरोहर प्रनोती प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने पीएम को बुके भेट कर स्वागत किया ।
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी औए ज्योति मिर्धा ने पीएम को महाराणा प्रताप का स्मृति चिन्ह भेंट किया । उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा,जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत,विधायक रामस्वरूप लाम्बा,शत्रुघ्न गौतम,पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने 101 किलो की माला पहनाककर पीएम का स्वागत किया ।इससे पहले पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने भारत माता, भाजपा के संस्थापक डॉ दीनदयाल मुखर्जी,श्यामाप्रसाद उपाध्याय के चित्र के सामने पुष्प अर्पित किये ।अपने भाषण से पहले मोदी ने भागीरथ चौधरी और ज्योति मिर्धा से गुफ्तगू कर प्रचार अभियान और रणनीति के बारे में बात की ।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में ही पीएम मोदी की 45 फीसदी गारंटियों को पूरा कर बता दिया है कि मोदी की सरकार में गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है ।
मोदी बोले-तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में बड़े फैसले लूंगा:तैयारी करके बैठा हूं; दस साल में भ्रष्टाचारियों पर जो कार्रवाई हुई वह ट्रेलर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में और बड़े फैसले लेने जा रहा हूं। मैं पूरी तैयारी करके बैठा हूं। दस साल में जो कार्रवाई हुई, वह ट्रेलर है। बहुत कुछ बाकी है। मोदी ने शनिवार को अजमेर के पुष्कर के मेला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा- भाजपा की सरकार देश के 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज देती है। दस साल में 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा गरीबों के खाते में सीधे भेजे हैं। कांग्रेस की सरकार में पैसा बीच में लूट लिया जाता था।
कांग्रेस के एक पीएम ने कहा था कि दिल्ली से 1 रुपए भेजते हैं तो 15 पैसा पहुंचता है। यदि 30 लाख करोड़ रुपए उनके पास होते तो क्या होता? हमने जांच की तो पता चला कि कांग्रेस ने 10 करोड़ से ज्यादा ऐसे फर्जी लाभार्थी बनवाकर रखे थे, जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ। योजनाएं उनके नाम पर चढ़ जाती थी। आपके हक का पैसा सीधे कांग्रेस के बिचौलियों के पास जा रहा था।
मोदी बोले- कल (5 अप्रैल) कांग्रेस ने झूठ का एक पुलिंदा जारी किया है। यह कांग्रेस को बेनकाब करने वाला घोषणा पत्र है। आप देखें कि हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने पुष्कर की सभा में मंच से लोगों का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने पुष्कर की सभा में मंच से लोगों का अभिवादन किया।
मोदी बोले- जो राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गया कांग्रेस ने बाहर निकाल दिया।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक सांसद के पास 300 करोड़ रुपए नकद मिले थे। पैसा गिनते-गिनते मशीन थक गई थी। घमंडिया गठबंधन मोदी से इसलिए चिढ़ता है। कांग्रेस के लोग समझ लें, जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलने वाला है। कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए रैली नहीं कर रही है, भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए कर रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
पीएम ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जो चला गया, कांग्रेस ने उसे 6 साल के लिए निकाल दिया। हमारे यहां तो राम-राम सा करके प्रणाम करते हैं। राम के खिलाफ इतना गुस्सा मेरे दिमाग में नहीं बैठ रहा है।
मोदी को गाली देना वे अपना अधिकार मानते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के नामदार इस कामदार को गाली देते हैं। गाली देना वे अपना अधिकार मानते हैं। ये कामदार ऐसा है कि हर गाली काे पचा जाता है। ये मोदी से इसलिए नाराज हैं, क्योंकि मैं देश के गांव-गरीब के साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं। जनता के पैसे को लूटना ये लोग अपना खानदानी हक समझते थे। मोदी ने दस साल में इसका परमानेंट इलाज कर दिया है। मोदी ने इनकी लूट की दुकान का शटर बंद कर दिया है, इसलिए ये लौग बौखलाए हुए हैं।
नारी शक्ति का सुख, सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि मोदी की गारंटी
मोदी ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। यह तभी होगा, जब देश की आधी आबादी की भागीदारी का विस्तार होगा। माताओं, बहनों और बेटियों का सुख, सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि मोदी की गारंटी है।
महिलाएं अब ड्रोन उड़ा रही हैं
मोदी ने कहा कि सेना में राजस्थान की चमक-दमक लंबी मूछों वाले वीर जवानों की वजह से नहीं, उनकी माताओं की वजह है। बेटी सेना में नहीं जा सकती थी, मोदी ने उनके लिए दरवाजे खोल दिए हैं। बेटियों को डिलीवरी के बाद 26 हफ्तों की छुट्टी दी है। महिला आरक्षण बिल से संसद में हमारी माताओं-बहनों के लिए सीटों का आरक्षण पक्का कर दिया है।
पीएम ने कहा कि जो कभी साइकिल नहीं चला सकती थीं, वह आज गांव में ड्रोन उड़ा रही है। इसरो के बड़े प्रोजेक्ट्स को महिलाएं हैंडल कर रही हैं। महिला पायलट का सबसे ज्यादा प्रतिशत दुनिया में भारत में है।
पीएम बोले- 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना चाहता हूं
एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया है। आप मुझे भरपूर आशीर्वाद दीजिए, मैं 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना चाहता हूं।
11 करोड़ महिलाओं के घर पहली बार नल से जल पहुंचा है। गर्भवती महिलाओं के खातों में 15 हजार करोड़ रुपए भेजे हैं। मुद्रा योजना में बिना गारंटी के लोन पाने वालों में 70 प्रतिशत माताएं-बहनें हैं।
मोदी बोले- मैं गरीब मां का बेटा हूं
मोदी ने कहा कि मैं गरीब मां का बेटा हूं। करोड़ों बहनों के पास सिलेंडर नहीं था। उन्हें धुएं में खाना बनाना पड़ता था। जानकार बताते हैं कि इस दौरान एक दिन में 400 सिगरेट के बराबर धुआं उनके फेफड़े में जाता था। महिलाओं के पास बैंक खाता नहीं था, उन्हें पैसा अनाज के डिब्बे में रखना पड़ता था। आपके बेटे ने तय किया कि पीएम आवास के घर महिलाओं के नाम पर होंगे।
पीएम ने कहा- कांग्रेस ने नारी शक्ति की परवाह नहीं की
मोदी ने कहा कि कांग्रेस भारत को पिछली शताब्दी में धकेलने का एजेंडा लेकर आई है। कांग्रेस ने कभी नारी शक्ति की परवाह नहीं की है। आजादी के बाद पीढ़ी दर पीढ़ी देश की करोड़ों बेटियों का जीवन कष्ट में बीता, इसकी जिम्मेदार कांग्रेस है। ऐसी कांग्रेस को सजा मिलनी चाहिए।
मोदी बोले- मुस्लिम लीग के विचारों को कांग्रेस थोपना चाहती
मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कांग्रेस आज भारत पर थोपना चाहती है। मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणा पत्र में जो बचा-कुचा हिस्सा था, उसमें वामपंथी हावी हो गए हैं। आज की कांग्रेस के पास न सिद्धांत बचे हैं, न ही नीतियां बची है। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस सब कुछ ठेके पर दे चुकी है। पूरी कांग्रेस पार्टी को आउट सोर्स कर चुकी है। ऐसी कांग्रेस देशहित में कोई काम नहीं कर सकती।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस जहां रहती है, वहां विकास हो ही नहीं सकता। कांग्रेस ने न कभी गरीबों की परवाह की, न कभी वंचितों के बारे में सोचा। कांग्रेस के लिए यही कहा जा सकता है कि एक तो करेला, ऊपर से नीम चढ़ा। एक तो परिवारवादी पार्टी और ऊपर से उतनी ही भ्रष्टाचारी पार्टी।
मोदी ने कहा- कांग्रेस सरकार में राजस्थान में सिर फुटव्वल की खबरें आती थीं
माेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान को लेकर कैसी खबरें आती थीं। पेपर लीक, माफियाओं, कांग्रेस सरकार में लूट की हिस्सेदारी को लेकर सिर फुटव्वल की खबरें आया करती थीं। राजस्थान की चर्चा केवल नकारात्मक कारणों से होने लगी थी। जब से बीजेपी आई है, अब चर्चा पेपर माफियाओं पर हो रही कार्रवाई की हो रही है। अब अपराधियों पर कस रहे कानून के शिकंजे की खबरें आती हैं। सरकार ने 100 दिन के भीतर बरसों से लटकी ईआरसीपी पर सहमति बन गई है। ईआरसीपी से राजस्थान के बड़े इलाके में पानी का संकट खत्म होने जा रहा है। जिस तेज रफ्तार से देश का विकास होना चाहिए, वो सिर्फ भाजपा दे सकती है।
मोदी बोले- 2024 का चुनाव बड़ा अवसर
पीएम मोदी पुष्कर में सभा के मंच पर पहुंचे और लोगों का अभिवादन किया।
पीएम मोदी पुष्कर में सभा के मंच पर पहुंचे और लोगों का अभिवादन किया।
मोदी बोले- 2024 का चुनाव बड़ा अवसर है। कितने दशकों से हमारे देश में जोड़-तोड़ वाली सरकारें चल रही थीं। गठबंधन की मजबूरी, सबके अपने स्वार्थ, इन सब में देश का हित पीछे छूट गया था। कांग्रेस के समय में लोगों का जीना मुश्किल था। या तो अखबारों में घोटालों की खबरें छपती थीं या आतंकी हमलों की खबरें आती थीं। 2014 से देश में बड़े बदलाव की शुरुआत हुई। दशकों बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार दी। भारत समंदर पर बड़े-बड़े पुल बना रहा है। पहाड़ों पर सुरंग बनाकर सीमा की सुरक्षा की बढ़ा रहा है। अजमेर से वंदे भारत ट्रेन रफ्तार भरती है तो विदेशी भी हैरान हो जाते हैं। अब राजस्थान में एक से बढ़कर एक एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। भाजपा के शासन में राजस्थान विकास की नई ऊंचाई की और बढ़ रहा है।
पीएम बोले- भाजपा भी नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध
पीएम नरेंद्र मोदी का सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया।
पीएम नरेंद्र मोदी का सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 6 अप्रैल को ही भाजपा की स्थापना हुई थी। यह संयोग है कि आज ही मुझे पुष्कर क्षेत्र में आने का सौभाग्य मिला है। ब्रह्माजी तो नियंता है, निर्माता है। भाजपा भी नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। सबसे बड़ी बात है कि कमल से इस क्षेत्र का संबंध है और भाजपा की पहचान भी कमल है, देश के कोन-कोने में कमल खिलने जा रहा है।
सीएम के भाषण के दौरान माइक खराब
सीएम के भाषण के दौरान माइक खराब पीएम की सभा में जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहे थे तो थोड़ी देर के लिए माइक खराब हो गया, हालांकि कुछ ही देर में खराबी को दूर कर दिया गया। सीएम ने कहा कि 500 साल का संघर्ष अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से खत्म हुआ। पीएम ने 11 दिन का कठोर तप करके राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की थी।
भाजपा स्थापना दिवस मनाया
भाजपा के स्थापना दिवस पर मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फाेटो पर फूल चढ़ाए।
मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
चार दिन में मोदी का यह तीसरा राजस्थान दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री पुष्कर की सभा से अजमेर संभाग की चार लोकसभा सीट नागौर, भीलवाड़ा, टोंक और अजमेर को साधेंगे।
पीएम की सभा में पहुंची भीड़
पुष्कर के मेला मैदान में मोदी की सभा में पहुंची भीड़।
पुष्कर के मेला मैदान में मोदी की सभा में पहुंची भीड़।
मुख्यमंत्री ने पुष्कर सरोवर में पूजा की
सीएम भजनलाल शर्मा ने पुष्कर सरोवर पर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री समेत कई वरिष्ठ नेता सभा में मौजूद रहेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने पुष्कर सरोवर पर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री समेत कई वरिष्ठ नेता सभा में मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें :
जयपुर में सोनिया गांधी बोलीं-मोदी खुद को महान मानते हैं:लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण कर रहे, डरा रहे; देश चंद लोगों की जागीर नहीं
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जयपुर में कहा कि मोदी खुद को महान मानते हैं। वे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण कर रहे हैं, पूरे तंत्र में डर बैठा रहे, यह तानाशाही है। ये देश चंद लोगों की जागीर नहीं है। हमारे पूर्वजों ने इसे खून से सींचा है। ये देश हमारे बच्चों का आंगन है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist