केकडी 21 मई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी का 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट 98 प्रतिशत रहा।
परीक्षा प्रभारी रमाकांत पारीक ने बताया कि 12वीं में कुल 605 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए जिसमें से 593 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ।
प्रथम श्रेणी में 437,द्वितीय श्रेणी में 136 व तृतीय श्रेणी में 20 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए । विज्ञान वर्ग में 359 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए जिसमें से 355 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 98% रिजल्ट रहा ।
कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 96.60 प्रतिशत रहा
वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 100% रहा । विज्ञान वर्ग में मनीष धाकड़ ने 95% अंक कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है द्वितीय स्थान पर नीलांशु कंवर ने 94.70 व यक्षित साहू ने 93.80% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया
है ।
कला वर्ग में सानिया साहू ने 94% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, द्वितीय स्थान पर रौनक चौधरी 91.40% व तृतीय स्थान पर निहारिका 91.20% अंक प्राप्त किए हैं ।
वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान पर हर्ष जैन ने 91.60% अंक प्राप्त किए हैं ,गौतम रूपचंदानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 84.20% व तृतीय स्थान पर पंकज कुमार शर्मा ने 81.60% अंक प्राप्त किये है । कृषि संकाय में कमल कुमार जाट ने 90.20 प्रतिशत अंक ,प्रिंस कच्छावा ने 89.6 प्रतिशत व अंजली साहू ने 89.20प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।
प्रधानाचार्य पारसमल जैन ने सभी विद्यार्थियों को माला पहनाकर मुंह मीठा करवाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की सामना की है ।
कार्यक्रम में उपप्राचार्य कालू राम सामरिया,ऋतु पाराशर,बिहारी दान चारण,गिरीश चंदेल, वेणु सेन,व देवेंद्र धांधोलिया,पुरुषोत्तम सैनी,सत्यनारायण सोनी उपस्थित रहे ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist