Public Bolegi

पुलिस थाना केकडी शहर ने कन्टेनर चालक के साथ मिलकर* *लाखो रूपये के टायरो को खुर्द**बुर्द करने वाले 03 माह से फरार* *मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया*

केकडी 10 जून(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकडी सिटी पुलिस ने लाखों रुपयों के टायर कंटेनर चालक के साथ मिलकर खुर्दबुर्द करने के  तीन माह से फरार मुख्य आरोपी आरिफ खान उर्फ गोल्डन बाबा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।*
*जिला पुलिस अधीक्षक केकडी श्री विनित कुमार बंसल द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारीगण को चोरी*
*/ नकबजनी की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियो मे लिप्त अपराधियों की धरपकड एवं  कार्यवाही हेतू निर्देशित किया था*
*जिस पर श्री रामचन्द्र सिह* *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी श्री हर्षित शर्मा, वृताधिकारी वृत*
*केकडी, के सुपरविजन में मुलजिमान* *की तलाश व प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये थाना स्तर पर स्पेशल  टीम का गठन कर*दौराने अनुसंधान कार्यवाही*
  *आसूचना एव मुखबीर खास* *ईत्तलानुसार आरोपी आरीफ खान* *उर्फ गोल्डन उर्फ बाबा उर्फ पोलू*को डिटेन कर गहनता से पूंछताछ कर गिरफ्तार किया गया*

*घटना का विवरण :-*
*दिनांक 14.03.2024 को प्रार्थी श्री जसंवतसिह पुत्र अजीतसिंह जाति राजपुत उम्र 58 साल निवासी सन
सिटी भीलवाड़ा रोड काकरोली पुलिस थाना कांकरोली जिला राजसंमद ने थाना हाजा पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 04.03.
2024 को पारसमणी कम्पनी के ट्रक कंटेनर नंबर MH04GF9554 में मैसर्स अपोलो टायर्स लिमिटेड चैन्नई
से 210 टायर 210 ट्यूब व 210 लंगोट कुल 630 नग भरवाकर अपोलो टायर्स लिमिटेड जयपुर में दिनांक 09.03.2024 को खाली
करवाया जाना था। लेकिन ट्रक कंटेनर नंबर MH04GF9554 के चालक साहिल खान ने दिनांक 09.03.2024 को टायरों से भरे
कन्टेनर को अपोलो टायर्स लिमिटेड जयपुर नही पहुंचाकर किसी स्थान पर ले जाकर ट्रक कन्टेनर में भरे
माल को खुर्द-बुर्द कर दिया है, जिस पर प्रकरण संख्या 105 / 2024 धारा 407 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।*
*प्रकरण में पुलिस टीम केकडी शहर द्वारा उक्त कन्टेनर से टायर ट्यूब लंगोट चोरी के मामले मे पूर्व मे
आरोपी चालक साहिल मुसलमान व चौरी के सह आरोपी भानूप्रतापसिंह उर्फ विनोद राजपूत व चोरी के टायर
खरीदने वाले आरोपी किशनलाल व हंसराज को पूर्व मे गिरफ्तार किया जाकर अपोलो के कुल 160 टायर,
ट्यूब व लंगोट के जब्त किये गये। प्रकरण का मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता आरीफ खान उर्फ गोल्डन उर्फ बाबा उर्फ पोलू
बाद घटना के तीन माह से फरार था, जो थाना का एच.एस. व सक्रिय आदतन अपराधी होने से छिपता फिर
रहा था। मुख्य आरोपी की लगातार तलाश जारी थी। पुलिस टीम द्वारा तलाश कर मुख्य आरोपी आरीफ
खान उर्फ गोल्डन उर्फ बाबा उर्फ पोलू को डिटेन किया गया, व पुछताछ कर जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। आरोपी आरीफ खान से गहनता से
पुछताछ व चोरी के टायर ट्यूब व लंगोट बरामदगी के प्रयास जारी है।*
*गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता-*
*आरीफ खान उर्फ गोल्डन उर्फ बाबा उर्फ पोलू पुत्र कालू खान जाति देशवाली मुसलमान उम्र 30 साल*
*निवासी देवगांव पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी*
*कार्यवाही मे शामिल टीम-*
*श्री धोलाराम उ0नि० थानाधिकारी थाना केकडी शहर*
*श्री महावीर प्रसाद स0उ0नि० थाना केकडी शहर*
*श्री राकेश कुमार कानि 2205 पुलिस थाना केकडी शहर*
*श्री तेजमल कानि 1024 थाना केकडी शहर*
*श्री पुखराज कानि 2761 थाना केकडी शहर*

पुलिस गिरफ्त में आरिफ खान उर्फ गोल्डन बाबा उर्फ पोलू

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *