Public Bolegi

पुलिस थाना सराना की कार्यवाही गौवंश से भरा ट्रक पकडा गया।*

केकडी 20 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) पुलिस थाना सराना द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए गौ वंश से भरा एक ट्रक पकडने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक, केकडी विनित कुमार बंसल द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी
को अपराधिक वारदातो पर अकुंश लगाने हेतु पूर्व मे निर्देशित किया गया था। जिस पर श्री रामचन्द्र सिह
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं श्री हर्षित शर्मा वृताधिकारी, वृत केकडी के निकट सुपरविजन में
जिला केकड़ी में हो रही वारदातो की रोकथाम एवं संगठित अपराधो, गौवंश की तस्करी करने वाले
अपराधियो की धरपकड की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना सराना के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये अवैध गौवंश के परिवहन
मे प्रयुक्त ट्रक नम्बर सीजी 04 – एनयु – 5316 को जप्त किया कर गौवंश को गौशाला मे छोडा गया ।
घटना का विवरण:-
दिनांक 20.07.2024 को जरिये वायरलेस कन्ट्रोल रूम केकडी से ईतला मिली की गांव शेरगढ
में एक ट्रक का ऐक्सीडेन्ट हो गया है जिसमें गौवंश से भरे हुए है आदि ईतला पर रामपाल हैड कानि 41
मय जाप्ता गांव शेरगढ पहुंचे। जहां पर गांव शेरगढ के मध्य में रहवासी मकान बने हुए, जहां पर बीच रास्ते
में एक ट्रक नम्बर सीजी04 – एनयु – 5316 फंसा हुआ था। ट्रक नम्बर सीजी 04 – एनयु – 5316 के पीछे के दांयी
तरफ के टायर के आगे बिजली की खम्भा टुटा होकर फंसा हुआ था। श्री रामपाल हैड कानि 41 मय जाप्ता
द्वारा ट्रक नम्बर सीजी04 – एनयु – 5316 को चेक किया गया तो ट्रक नम्बर सीजी 04 – एनयु – 5316 की पीछे
की बोडी में कुल 25 गौवंश जिनमें 07 गाय, 08 नर गौवंश, 10 नर बछडे गौवंश कुरतापुर्वक / निर्दयता से
ठुस -ठुसकर खचाखच भरे हुए थें। सभी गौवंश के पैर, मुंह रस्सीयो से बंधे हुए थे। एक नर गौवंश मृत
अवस्था मे था। जिस पर ट्रक नम्बर सीजी 04 – एनयु – 5316 मय गौवंश से भरे हुए को आचार्य अभय गुरु
जैन गौशाला शोकलिया लाया गया। मृत नर गौवंश का पोस्मार्टम कराया गया एवं शेष 07 गाय, 07 नर
गौवंश, 10 नर बछडे को जप्त किया जाकर आचार्य अभय गुरू जैन गौशाला शोकलिया के व्यवस्थापक को
सुपुर्द किया गया। अवैध गौवंश के परिवहन में प्रयुक्त ट्रक नम्बर सीजी 04 – एनयु – 5316 को जप्त किया
जाकर उक्त कार्यवाही के संबंध मे फरार चालक के खिलाफ प्रकरण सख्या 73 / 2024 धारा 3,5,6,8,9 गोवंश
अधिनियम 1995 व धारा 11 पशु कुरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अज्ञात अभियुक्त
फरार होने पर तलाश एवं प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही टीम:-
श्री विजय मीणा उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सराना जिला केकडी |
श्री रामपाल हैड कानि 41 पुलिस थाना सराना जिला केकडी ।
. श्री संजय कानि 3115 पुलिस थाना सराना जिला केकडी ।
. श्री महेन्द्र कानि 2312 पुलिस थाना सराना जिला केकडी ।
श्री सुरेन्द्र सिंह चालक कानि 3115 पुलिस थाना सराना जिला केकडी ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज