सावर 1 जून (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*पुलिस थाना सावर एवम जिला पुलिस की विशेष टीम ने संयुक्त कार्यवाही करके मादक पदार्थ बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।*
श्री विनीत कुमार बसंल, पुलिस अधीक्षक, केकडी के निर्देशन में, श्री
रामचंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा श्री हर्षित शर्मा, वृताधिकारी वृत केकडी के
सुपरविजन में श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे विशेष
अभियान के तहत पुलिस थाना सावर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ नशे की रोकथाम हेतू आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू थानाधिकारी सावर व जिला
स्पेशल टीम केकडी द्वारा अवैध मादक प्रदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अभियुक्त रघुवीर सिंह
के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मेक 1.56 ग्राम बरामद कर उसको
गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर को सौंपा गया है।
*घटना का विवरण:-*
दिनांक 31.05.2024 को मुखबीर खास ने थानाधिकारी सावर को सूचना दी कि एक
व्यक्ति 60-62 साल का पेंट शर्ट पहने हुए सांसी बस्ती की तरफ से बस स्टेण्ड की तरफ आ
रहा है जिसके पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक हो सकती है तभी मुताबिक हुलिये के एक
व्यक्ति मुताबिक इत्तला मुखबीर के सांसी बस्ती की तरफ से आता नजर आया आदि इतला
पर थानाधिकारी सावर मय जिला स्पेशल टीम के मोके पर पहुचे तो व्यक्ति पुलिस जाप्ता को
देखकर भागने की कोशीश की, जिसे पकडकर नाम पता पुछा तो अपना नाम रघुवीर सिंह पुत्र
श्री प्रभुलाल जाति सांसी उम्र 60 साल निवासी सांसी बस्ती सावर पुलिस थाना सावर जिला
केकडी होना बताया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मेक बेचने हेतु रखी थी ।
जिसे कब्जे पुलिस लेकर वजन किया गया तो 1.56 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक होना पाया
गया, व स्मेक बेचने हेतु पुडिया बनाने के कागज के टुकडे भी मिले, जिन्हे बरामद किया
जाकर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध मे प्रकरण सं रघुवीर सिंह से
माल खरीदने के सम्बन्ध मे पुछताछ जारी है। अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही
निरन्तर जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :*-
*रघुवीर सिंह पुत्र श्री प्रभुलाल जाति सांसी उम्र 60 साल निवासी सांसी बस्ती सावर*
*ये थे पुलिस टीम में सम्मिलत*
*श्रीमति सुमन चौधरी उ0नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सावर जिला केकडी*
*श्री राजेश कुमार हैडकानि जिला स्पेशल टीम केकडी (विशेष योगदान)*
*श्री प्रतापसिंह हैड कानि0 पुलिस थाना सावर जिला केकडी*
* *श्री महेन्द्र कानि पुलिस थाना सावर जिला केकडी (विशेष योगदान)*
*श्री प्रहलाद कानि0 पुलिस थाना सावर जिला केकडी*
*श्री राहुल कानि0 पुलिस थाना सावर जिला केकडी*
*श्री गोपाल कानि0 पुलिस थाना सावर जिला केकडी*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist