केकडी 18 जून (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद व पतंजलि योग समिति एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में सापण्डा रोड़ स्थित शिवम वाटिका में चल रहे चार दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ उपखंड अधिकारी सुभाष चंद हेमानी के मुख्य आतिथ्य, उद्योगपति एवं समाजसेवी बाबूलाल बजाज की अध्यक्षता एवं डॉ रामअवतार स्वर्णकार के विशिष्ट आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष वैदिक मंत्रोचार से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी जेपी सोनी ने योगाभ्यास के दौरान विभिन्न सूक्ष्म व्यायाम, आसन ओर प्राणायाम करवाए और प्राणायाम से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग का नियमित अभ्यास करना जरूरी है और प्रशिक्षित योग शिक्षक के सानिध्य में ही योगाभ्यास करने का आग्रह किया। जिला संयोजक सत्यनारायण सोनी ने बताया कि योग हमारी प्राचीन विद्या है जिसे आज पूरा विश्व योग दिवस के रूप में मना रहा है यह हमारे देशवासियों के लिए गौरव है भारतवर्ष योग और आध्यात्म से ही विश्व गुरु रहा है। योग शिविर में भारत विकास परिषद एवं पतंजलि योग समिति के सदस्य, जिला आयुर्वेद महाविधालय के विद्यार्थी अधिकारी एवं डॉ गिरिराज साहू सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष योग साधक उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist