बीकानेर 27 मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्विनी गौतम ने परीविक्षा में चल रहे सब इंस्पेक्टर रमेश नोखा को अपराधियो से सांठ गांठ के चलते निलंबित कर दिया है।सब इंस्पेक्टर को परिवीक्षा काल मे दूसरी बार निलंबित किया गया है।
*प्रकरण के तथ्य:*-राजस्थान के बीकानेर में पांचू
पुलिस ने दो युवकों को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा
था। इस मामले में प्रशिक्षु उप निरीक्षक रमेश की भूमिका
संदिग्ध होने पर बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने उसको
निलंबित कर दिया है। निलंबित प्रशिक्षु उप निरीक्षक
रमेश वर्ष 2021 बैच का है, जिसका अब तक फिक्सेशन भी
नहीं हुआ है। प्रोबेशन पीरियड के दौरान ही उसे विभागीय कार्यवाही में सजा भी मिल चुकी है।इसलिए उसका प्रोबेशन पीरियड बढ़ा दिया गया था।
रमेश को अब तक दो बार सस्पेंड किया जा चुका है। एसपी ने
बताया कि प्रशिक्षु उप निरीक्षक रमेश की तस्करों से मिलीभगत सामने आई है।
पांचू टोल नाके के पास आरोपियों की कार को रोका
गया। वहीं नाके के पास ही प्रशिक्षु उप निरीक्षक रमेश
अपनी कार से गया था। वह लगातार आरोपियों के
संपर्क में भी था। आरोपी ओमप्रकाश उप निरीक्षक रमेश
का दूर के रिश्ते में भाई है। उप निरीक्षक रमेश नोखा
थाने में प्रोबेशन के दौरान भी एक मामले में अनुसंधान
के दौरान सस्पेंड हो चुका है।
वर्तमान में वह पुलिस लाइन पदस्थापित है। उसके
खिलाफ में विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक राजस्थान पुलिस अकादमी
जयपुर में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पासआउट परेड के
दौरान उसे बेस्ट कैडेट के रूप में सम्मानित किया गया था।
उसे यह सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की और से दिया गया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist