अजमेर 5 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चयनगंज अजमेर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय में आयोजित समारोह में वार्ड 74 की पार्षद महोदय श्रीमती रूबी जैन मुख्य अतिथि रही।
प्रधानाचार्य श्रीमती राजेश्वरी किशनानी ने एसएमसी के सदस्यों के व मुख्य अथिति का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
स्थानीय विद्यालय के यूसीओ क्षेत्र विद्यालय के श्रीमती मंजू लालवानी, श्री राजेश कुंगवानी,श्री जितेंद्र जोशी की उपस्थिति में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया ।
इस अवसर पर अभिभावकों के समक्ष मुख्य अतिथि महोदय ने छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया।
इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं जो शिक्षा विभाग में चल रही है उन पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर नव प्रवेशित बालक/बालिकाओं को माल्यार्पण कर, तिलक लगाकर मुहं मीठा करवा कर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि पार्षद वार्ड 74 श्रीमती रूबी जैन ने राजकीय विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न नवाचार व योजनाओं को विस्तार से अभिभावकों को बताते हुए अधिक से अधिक प्रवेश राजकीय विद्यालय में करवाने की बात पर जोर दिया ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती राजेश्वरी किशनानी ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों व शिक्षक व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से अपने क्षेत्र के सभी बच्चों का राजकीय विद्यालय में प्रवेश कराने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती काजल खत्री ने किया । श्रीमती शालिनी शर्मा, सुश्री प्रियंका ठाढ़ा आदि का सहयोग रहा ।
निशुल्क पाठ्य पुस्तके वितरित करते हुए
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist