Public Bolegi

बिड़ला के लोकसभाध्यक्ष बनने पर कोटा में जश्न का माहौल*

कोटा 26 जून (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
18 वी लोक सभा के अध्यक्ष पद पर कोटा बूंदी सांसद ओम नारायण बिड़ला के ध्वनि मत से निर्वाचन की खबर मिलते ही कोटा में जश्न का माहौल हो गया आतिशबाजी की जाकर मिठाईयां बांटी गई।बिड़ला का परिवार दिल्ली में ही है।

गौर तलब है कि INDI गठबंधन ने अपना प्रत्याशी के सुरेश को घोषित किया लेकिन उन्होंने अपनी हार को सार्वजनिक होने से बचाने के मकसद से मत विभाजन की मांग नही की यानी कि हथियार डाल दिये और ध्वनि मत से बिड़ला को निर्वाचित घोषित किया गया।इसके बाद पी एम मोदी किरण रिजिजू नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आसन तक लेकर गए ओर आसन ग्रहण करवा कर नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए बधाई दी।
छात्र राजनीति से अपना केरियर शुरू करने वाले बिड़ला ने 2003 से सक्रिय राजनीति में कदम रखा और विधायक बने।अब तक केवल एक चुनाव बिड़ला हारे है।अपने राजनीतिक सफर पर चलते हुए बिड़ला ऐसे दूसरे राजनेता है जो दूसरी बार लोक सभा अध्यक्ष बने है और भाजपा के पहले नेता जो इस पद पर दूसरी बार पंहुचे है।पूर्व में लोक सभा का बेहतर संचालन किया गया वो देश की जनता के सामने है।
दूसरी बार लोक सभा अध्यक्ष बनने पर बिड़ला को पीबी न्यूज़ नेटवर्क की और से हार्दिक शुभकामनाएं ।


कोटा में आतिशबाजी करते भाजपा कार्यकर्ता गण

बिड़ला को बधाई देते पी एम मोदी व राहुल गांधी

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज