केकड़ी 5 फरवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
बी.एन.पी.गलोबल एज्युकेशनल अकादमी ढंड का रास्ता केकड़ी के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण बेहद सफल और उद्देश्यपुर्ण रहा। शैक्षणिक भ्रमण में कक्षा 1 से 8 तक के बालक बालिका शामिल थे जिनको एक दिन कोटा भ्रमण कराया गया जिसमे चंबल गार्डन, थर्मल पावर प्लांट, कोटा बैराज, राव माधव सिंह गढ़ (सिटी पैलेस) एवं राव माधव सिंह संग्रहालय, अभेडा बायोलॉजिकल पार्क और अंत में चंबल रिवर फ्रंट वेस्ट साइड एवं चंबल रिवर फ्रंट ईस्ट साइड में अद्भुत लेजर शो और अनेकों कलाकृतिक इमारतो और विभिन्न शैली के सांस्कृतिक विरासत और कार्यक्रमो को दिखाया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में संस्था डायरेक्टर तारा देवी पांडे एवं प्रधानाचार्या , साक्षी ओझा, इंचार्ज अंकित पांडे सर, नरेश पारीक, माया जैन और लक्ष्मी साहू अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने बच्चों को हर जगह और संस्कृति का विवरण दिया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist