केकडी 10 जनवरी (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी की वैश्विक यात्रा बुलंदी पर हिंदी नामक इस कवि सम्मेलन को हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन द्वारा विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा जिसका निमंत्रण केकड़ी राजस्थान की श्रीमती अर्चना लखोटिया को मिला है । काव्य पाठ हेतु निमंत्रण संस्था के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय कवि विवेक बादल बाजपुरी एवं संरक्षक अंतरराष्ट्रीय कवि पंकज प्रकाश द्वारा दिया गया है । बुलंदी संस्था ने वर्ष 2021 और 2022 में 207 घंटे और 400 घंटे अनवरत वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित करवा कर दो बार विश्व रिकॉर्ड बनाया है जिसे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया । इस संस्था का उद्देश्य नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना है ।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी अर्चना लखोटिया ने 2022 में 400 घंटे अनवरत हुए कवि सम्मेलन में हिस्सा लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाकर केकड़ी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में साहित्य अकादमी उदयपुर के सहयोग से श्रीमती लखोटिया का पहला काव्य संग्रह है “विरासत का पहला पड़ाव”भी प्रकाशित हुआ है । बहुत ही कम समय में बड़े-बड़े आयोजन करवा कर बुलंदी संस्था ने अपने नाम को सार्थक किया है। संस्था का यह तीसरा वर्ड रिकॉर्ड साहित्य जगत की सुर्खियों में बना हुआ है ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist