Public Bolegi

बुलडोजर बाबा की चर्चाएं चरम पर-युवा वर्ग है उत्साहित

केकड़ी 14 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)विधान सभा चुनाव की मतदान तिथि ज्यो ज्यो नजदीक आती जा रही है त्यों त्यों चुनाव प्रचार/संपर्क अभियान भी गति पकड़ता जा रहा है।
वैसे तो केकडी सीट पर 8 प्रत्याशी चुनावी रण में ताल ठोके हुए है।सभी अपनी अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे है।
वास्तविकता यह है कि मुख्य चुनावी मुकाबला कांग्रेस व भा ज पा के ही बीच होना है बाकी सब गौण ।
चुनाव प्रचार के लिए जब से केंद्रीय गृह मंत्री के स्थान पर बुलडोजर बाबा (योगी)की सभा का समाचार मिला तब से हर गली मोहल्ले और चौराहों पर ही बुलडोजर बाबा की चर्चाएं आम और खास हो गई है जिसके आगे दीवाली जैसे त्योहार की रौनक भी फीकी हो गई।
योगी की सभा को लेकर हर आम और खास में एक नया जोश और जुनून देखने को मिल रहा है।युवाओं में विशेष जोश खरोश भी देखने को मिला है।
चर्चाएं है कि बुलडोजर बाबा की एक सभा ही केकड़ी विधान सभा की फिजा को पूरी तरह से बदल कर रख देखी।और आज जो वोटर साइलेंट मोड पर नजर आ रहा है वही वोटर अब 25 तारीख की बेसब्री से इंतजार में है।
कुछ वोटर्स ने अपना नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि हमे सबसे पहले सनातन धर्म की सुरक्षा और बुलडोजर बाबा की तरह ही राज्य का प्रशासन चाहिए जिससे तानाशाही हिटलरशाही और परिवारवाद को उखाड़ फेंका जा सके भ्रस्टाचार कमीशन खोरी बजरी माफियाओं पर लगाम लग सके ।युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके।इसके साथ ही इन वोटर्स का यह भी कहना था कि आज के कुशासन से आमजन भयंकर रूप से पीड़ित एवम त्रस्त है जिससे मुक्ति की आशा वोट के माध्यम से नजर आ रही है।यदि इस बार भी हम थोते विकास के भ्रम जाल में जकड़े रह गए तो गुलाम बन जाएंगे और दमन और शोषण लोकतंत्र की आड़ में फिर अगले 5 साल तक होता ही रहेगा।
इन युवा वोटर्स ने बताया कि अब कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का सही समय आ चुका है।
बुलडोजर बाबा के आशीर्वाद की बस प्रतीक्षा भर है।उसके बाद कांग्रेस के कुशासन की मुक्ति का मार्ग खुद ब खुद खुल जायेगा।वास्तविकता यह है कि सनातन पर मंडराते खतरे को अब सच्चा सनातनी पहचान चुका है ।

भय दहशत एवम डर में है कांग्रेस

अनेक वोटर्स का तो यह भी कहना रहा कि केकडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को जब से इस बात की जानकारी मिली है कि बुलडोजर बाबा की सभा होगी तब से ही वो भारी ख़ौफ़ और दहशत में आ चुके है और उनको अपने पैरों तले से जमीन खिसकती हुई महसूस हो रही है।
इसके साथ ही युवाओं का कहना रहा कि शत्रु विनाशक शत्रुघन गौतम राजनीतिक शत्रुओं का विनाश/संहार करके ही दम लेंगे।ना थोता विकास कामम आएगा ना ही रोल मोडेल का ब्लू प्रिंट!ना ही जिला बनवाने का लॉली पॉप !ना ही जिला अस्पताल नामक ड्रीम प्रोजेक्ट जो अब रेफर अस्पताल में तब्दील हो चुका है!

कायम रहेगा 5-5 साल का पुराना रिवाज !

इस बार भी पुराना रिवाज ही कायम रहेगा और राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा।केवल राजस्थान ही नही मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के भ्रष्ट कुशासन को उखाड़ फेंका जाएगा।
राजस्थान में रिवाज रहा है बारी बारी से कांग्रेस भाजपा सरकार का वही रिवाज इस बार भी कायम रहेगा और राज्य में सत्ता परिवर्तन होकर ही रहेगा।यह कहना रहा अनेक युवा मतदाताओं का।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभा स्थल भी छोटा पड़ सकता है।
अब देखना यह है कि कंही बुलडोजर बाबा की सभा के लिए निर्धारित स्थल पटेल मैदान भी छोटा पड़ता है या नही इसका जवाब तो 16 नवंबर को ही मिल पायेगा । बाबा के मुरीद बड़ी तादाद में उनको सुनने के लिए आने की आशा है। इसी ऐतिहासिक सभा मे कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का शंखनाद बाबा द्वारा किये जाने की सम्भावना है।जिसके दूरगामी एवम रोचक परिणाम 3 दिसंबर को जगजाहिर होंगे।

योगी जी का कार्यक्रम

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश 16 नवंबर को केशोरायपाटन से हेलीकाप्टर द्वारा केकड़ी पी जी कॉलेज में हेलीपेड पर दोपहर 1-55 पर पंहुचेंगे।इसके बाद रोड शो करते हुए। सभा स्थल पंहुच सभा को संबोधित कर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्कर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज