केकड़ी 28 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
जो गृहस्थ ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं उनकी संतान सदाचारी विनयवाण एवं बलवान होती है संसार के सभी मतों में ब्रह्मचर्य की प्रशंसा की गई है ।
बोहरा कॉलोनी स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रेशु दीदी ने अपने सानिध्य एवं पंडित रतनलाल जैन के निर्देशन में संगीतमय “श्री त्रैलोक्य महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ” के दौरान अपने धर्म प्रवचन में कहे । उन्होंने कहा कि शील ही धर्म का आधार है एवं जीवन का सार है, जिसका मन अपने शरीर से भी निर्मल हो गया उसी के वास्तविक ब्रह्मचर्य होता है । इंद्रियों के विषय सेवन के त्याग रूप व्यवहार ब्रह्मचर्य धर्म माना गया है ।
प्रातःजिनाभिषेक, शांति धारा, नित्य नियम पूजा , के पश्चात मध्यान में रेशु दीदी द्वारा तत्वार्थ सूत्र का वाचन किया गया ।
शाम को समाज द्वारा महाआरती ,शास्त्र सभा प्रश्नोत्तरी ,भक्ति संगीत का आयोजन हुआ शांतिनाथ बहु मंडल ग्रुप 4 द्वारा संगीतमय जैन हाउजी का गेम खिलाया गया । पुण्यार्जक अशोक कुमार ज्ञान चंद सिंघल द्वारा विजेताओं को पृरस्कृत किया गया । भगवान वासुपूज्य के मोक्ष कल्याणक का निर्वाण मोदक टीकमचंद, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार रामथला परिवार द्वारा चढ़ाया गया ।
सायं 4 बजे अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर श्री नेमिनाथ मंदिर में व श्री ऋषभनाथ जिनालय में श्री जी का अभिषेक किया गया, श्री जी की माल की बोली का सौभाग्य भाग चंद ज्ञान चंद जैन कुमार विनय कुमार भगत सावर ने प्राप्त किया ।
विशाल भजन संध्या
29 सितंबर को सायं 7 बजे श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में विशाल जैन भजन संध्या का आयोजन, श्री नेमिनाथ मित्र मंडल के आयोजन में किया जाएगा, जिसमें भजन सम्राट श्रेयांश सिंघवी नागौर अपने ग्रुप के साथ प्रस्तुतियां देंगे भजन संध्या का संचालन स्थानीय गायक कलाकार ऋषभ मित्तल करेंगे।
भजन संध्या के दौरान नेमिनाथ अखंड ज्योत समिति द्वारा लक्की ड्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमे सोने व चांदी के सिक्के ड्रा में निकाले जाएंगे ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist