Public Bolegi

ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त हुवा संग्रहित*

केकड़ी 28 अप्रेल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
निकटवर्ती सरवाड़ कस्बे के माहेश्वरी भवन में ब्रह्माकुमारीज  सेवा केंद्र के समाज सेवा प्रभाग द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में लगभग 75 यूनिट  रक्त संग्रहित हुआ
जिसमें सरवाड़ तथा आसपास के कई भाई बहनों का सहयोग मिला तथा रक्तदान किया गया जिसमें केकड़ी की चिकित्सकीय टीम जिसमे डॉ. अभिषेक पारीक, विनोद कुमार साहू, सुरेंद्र सिंह आदि ने यहां अपनी सेवाएं दी।
इस रक्तदान महादान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग मिला सभी ने इस कैंप में उमंग उत्साह से हिस्सा लेकर मानवता का परिचय दिया। तो इस शिविर के द्वारा यह संदेश दिया गया कि समय-समय पर सभी संगठनों के द्वारा ऐसा शिविर का आयोजन होता रहना चाहिए ताकि समाज में किसी भी व्यक्ति को यदि किसी ब्लड ग्रुप की आवश्यकता हो तो उसकी पूर्ति हो सके।
विशेष रूप से देखा गया है कि काफी भाई बहन को अपने ही टाइप का ब्लड ग्रुप ना मिलने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि काफी बार ब्लड ग्रुप ना मिलने की वजह से जान भी जा सकती है और ऐसा हुआ भी है।
विशेष कर थैलेसेमिया से पीड़ित जो भाई बहन है उन्हीं को ज्यादा प्रॉब्लम ना हो इसलिए समय-समय पर ऐसे शिविर का आयोजन होता रहना चाहिए।
केंद्र प्रभारी बी के कोमल दीदी ने ब्रह्माकुमारीज परिवार की ओर से सभी का सहृदय स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान दिनेश अरोड़ा, राहुल अरोड़ा , बी के कान्हा भाई तथा ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी सहयोग किया।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज