केकडी 31 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
जिला कलेक्टर कार्यालय में पदस्थापित प्रशासनिक अधिकारी शंभू सिंह राठौड़ को सेवानिवृत्ति पर समारोह पूर्वक दी विदाई कार्यक्रम के दौरान तिलक, माला ,साफा, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
जिला कलेक्टर ने सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में बताया कि नवीन जिला कार्यालय को स्थापित करने में शंभू सिंह राठौड़ का उत्कृष्ट योगदान रहा है विभागीय कार्यों की जानकारी होने से यह सबके लिए प्रमुख रहे। उपखंड अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शंभू सिंह राठौड़ के कार्य करने की शैली बहुत ही सरल और सहज है जो उनके इस सेवानिवृत्ति समारोह से झलकती है।
वक्ताओं में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी, निजी शायक मुकेश चौधरी, अनिल कुमार शर्मा, धर्मराज वैष्णव, असद मलिक ,अरविंद कुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि शंभू सिंह राठौड़ कार्यालयी कार्य के अच्छे जानकार होने से सभी विभागों के चाहते रहे हैं रेवेन्यू डिपार्टमेंट के लिए एक मिल के पत्थर साबित हुए हैं और इन्होंने मंत्रालयिक वर्ग के हर केडर को आगे पहुंचाने का कार्य किया है और आज प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय से अपनी 32वर्ष 2माह की उत्कृष्ट सेवाओं से सेवानिवृत हो रहे हैं सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शंभू सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने कर्म को पूजा समझा है और सभी कार्य को प्रचंड पुरुषार्थ के साथ करने का प्रयास किया है ओर आज जो यह मुझे सहयोग मिला है यही मेरी सच्ची पूंजी है।
शंभू सिंह राठौड की धर्मपत्नी मंजू कंवर का सम्मान माल्यार्पण एवं साल पहनाकर प्रियंका शर्मा खुशबू दाधीच, सुनीता, सुमित्रा, घीसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में हर गोविंद सिंह, देवेंद्र राजावत, धनराज माली, मुकेश, पंकज मेवाड़ा, रतन परमार ,राम अवतार ,पंकज दाधीच, रवि कुमार बोयत ,मुकेश चौधरी, प्रभात पारीक सहित सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों का सहयोग रहा कार्यक्रम में सभी विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी ने किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist